Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'सिराज को खलनायक बना देंगे,' सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बताया किस्सा

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 06:02 AM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक भविष्यवाणी की है। गावस्कर को लगता है कि सिराज को अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस खलनायक बना देंगे। सुनील गावस्कर ने यहां तक कहा कि सिराज को बाकी के बचे हुए मैचों में हूटिंग का सामना कर पड़ सकता है। दिग्गज बल्लेबाज ने स्टुअर्ट ब्रॉड का किस्सा सुनाया। गावस्कर ने बताया कि कैसे फैंस ने ब्रॉड को हूट किया था।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खलनायक बन सकते हैं सिराज।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट के बाद भले ही मनमुटाव दूर कर लिया हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारतीय तेज गेंदबाज को जल्द माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सिराज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी के बाकी बचे हुए मैच में कंगारू फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड का किस्सा भी दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को एक शानदार यॉर्कर से आउट किया, जिसके बाद हेड और सिराज के बीच नोकझोंक हुई। हालांकि आउट होने से पहले हेड ने 140 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सिराज और हेड के बीच हुए विवाद एडिलेड में फैंस सिराह को हूट करना शुरू कर दिया। ऐसे में गावस्कर ने एक भविष्यवाणी की है।

    'ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज को करेंगे हूट'

    गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, सिराज अब जहां भी जाएंगे, उन्हें दर्शकों की आलोचना झेलनी पड़ेगी, क्योंकि एक बार ऑस्ट्रेलियाई किसी को खलनायक बना लेते हैं तो वे उस पर हमला बोल देंगे। जैसे इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया आती है स्टुअर्ट ब्रॉड को हूट किया जाता था, जब गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप पर चली गई थी और ब्रॉड के क्रीज से न हटने पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उसे हूट किया था और अखबारों के फ्रंट पेज में लेख भी छपे।

    'सिराज को खलनायक बना देंगे'

    सुनील गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सिराज खलनायक बनने जा रहे हैं और उन्हें इसका सामना करना होगा। टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे उनके पास आएं और उनसे कहें, 'सुनो, तुम जाओ और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।

    मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए...' रोहित शर्मा ने ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी