IND vs AUS: Mohammed Siraj को लगी चोट, दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़कर लौटे; भारत को तगड़ा झटका
Mohammed Siraj Hamstring भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच से अचानक बाहर चले गए। दूसरे दिन के खेल में भारत को बुमराह ने जहां शानदार शुरुआत दिलाई तो सिराज की चोट ने भारत की टेंशन बढ़ा दी। सिराज हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान छोड़कर लौटे। अब देखना होगा कि वह कब तक मैदान पर लौटेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Siraj Hamstring: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच से अचानक बाहर चले गए। दूसरे दिन के खेल में भारत को बुमराह ने जहां शानदार शुरुआत दिलाई, तो सिराज की चोट ने भारत की टेंशन बढ़ा दी। सुबह पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद सिराज के बाएं घुटने में दर्द हुआ और मैदान पर उन्हें दर्द में देखते हुए फिजियो की टीम पहुंची, लेकिन दर्द ज्यादा होने के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Mohammed Siraj अचानक हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान छोड़कर लौटे
दरअसल, मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के 37वें ओवर में दूसरी गेंद के बाद हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान छोड़कर बाहर गए। मैदान पर फिजियो की टीम भी आई, लेकिन थोड़ी देर बात करने के बाद सिराज ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। ये देखकर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी। मोहम्मद सिराज के बाहर जाने के बाद वो ओवर आकाशदीप ने पूरा किया।
हालांकि, अब मोहम्मद सिराज मैदान पर वापस लौट आए हैं। उम्मीद है कि वह अब पूरे टेस्ट में बिना किसी दिक्कत के सही से खेल पाएंगे।
Mohammed Siraj ने क्रिकेट बेल्स बदली और भारत को अगले ओवर में मिली कामयाबी
मोहम्मद सिराज ने पारी के 33वें ओवर में क्रिकेट बेल्स बदली और उन्हें ऐसा करता देख मार्नस लाबुशेन ने बेल्स को फिर खुद से बदला। मोहम्मद सिराज और मार्नस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस कह रहे हैं कि सिराज का टोटका भारत के काम आया। बेल्स से छेड़कानी करने के बाद अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा। लाबुशेन 12 रन बनाकर चलते बने।
अगर बात करें मैच की तो पहले सेशन के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सुबह दो विकेट लिए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को अपना शिकार बनाया। वहीं, नीतीश रेड्डी ने एक विकेट हासिल किया।
It's all happening here at the Gabba.
Siraj switches the bails, Marnus departs in the next over.
Nitish Kumar Reddy with his first wicket here at the Gabba as Marnus Labuschagne is caught at slips.
Virat Kohli with a fine catch!
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/7y9MczcZVE
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।