Mohammed Siraj Biography: सिराज को 'मियां मैजिक' का नाम किसने दिया? जब बीच मैदान में रो पड़े तेज गेंदबाज
Mohammed Siraj Biography भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जिंदगी चुनौतियों से भरी रही। एक ऑटो ड्राइवर के बेटे ने टीम इंडिया के लिए खेलना का सपना देखा और उसे सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह जुट गए। आइए बचपन में टेनिस बॉल से गेंदबाजी करने वाले सिराज की जिंदगी पर एक नजर डालते हैं।

जेएनएन, नई दिल्ली। Mohammed Siraj life। सिराज मियां का मैजिक जब मैदान में चलता है तो विपक्षी टीम चारों खाने चित्त हो जाती है। एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज की गेंद ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।
फाइनल मुकाबले में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट को लेकर मैच को एकतरफा बना दिया। सिराज को इस परफॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। इस मुकाबले में सिराज ने दुनिया को दिखा दिया कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं।
संघर्षों से भरा था बचपन
13 मार्च 1992 को हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज का बचपन संघर्षों से भरा रहा। पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो ड्राइवर और मां एक हाउस वाइफ थीं। बचपन की चुनौतियों के बीच सिराज के लिए क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं था।
हालांकि, 7 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट को अपना लिया। शुरुआत में वो टेनिस बॉल से खेलते थे। पिता की कमाई भले ही कम थी, लेकिन अपने बेटे को वो रोजाना 100 रुपये देते थे ताकि वो अपने मोटरसाइकिल में तेल भरवा कर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जा सके।
टेनिस बॉल से खेलते-खेलते उन्होंने महारत हासिल कर ली। दिग्गज क्रिकेटर्स ने हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज के काबिलियत को पहचाना। सिराज की मेहनत आखिरकार रंग लाई।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Shubman Gill Biography: बेटे को OUT करने वाले बॉलर को शुभमन के पिता कितने पैसे देते थे? कौन सा जर्सी नंबर चाहते थे गिल?
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
साल 2015-16 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा। 2016-17 रणजी सीजन में उन्होंने 41 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीद। यहां से सिराज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिराज ने 4 नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इस मैच में सिराज ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट झटके।
किसने दिया 'मियां मैजिक' का नाम?
एक इंटरव्यू के दौरान सिराज ने बताया कि उन्हें 'मियां मैजिक' नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज प्लेयर एबी डिलिवियर्स ने दिया था। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ी एक समय आरसीबी के लिए खेलते थे। आईपीएल की शुरुआत में सिराज को साथी खिलाड़ी मियां कहते थे और एबी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित थे, जिसकी वजह से उन्होंने सिराज का नाम 'मियां मैजिक' रख दिया।
पिता के निधन पर भी देश के खेलते रहे सिराज
साल 2019 में सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज में सिलेक्ट किया गया। उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया। उनके पिता मोहम्मद गौस फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। 53 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। सिराज ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन पीरियड की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। ऐसे मुश्किल हालात में भी सिराज का पूरा फोकस क्रिकेट पर था। इ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सिराज को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। उसी मैच में राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे हैं। इस लम्हें ने पूरे देश को भावुक कर दिया।
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
यहां पढ़ें पूरी खबर: जड्डू के कोच की जागरण से की खास बातचीत, बोले- 'रवींद्र जीवन में कभी दबाव में नहीं हो सकते; ऑस्ट्रेलिया चिंतित होगी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।