Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj और बेन डकेट के बीच हुई तीखी बहस, अंपायर ने किया बीच-बचाव; देखें Video

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:57 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और इंग्‍लैंड के ओपनर बेन डकेट के बीच चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन तीखी बहस हुई। अंपायर ने बीच-बचाव करके स्थिति नियत्रिंत की। वीडियो फुटेज में नजर आया कि सिराज ने गुस्‍सा जाहिर करते हुए डकेट को उंगली दिखाई। बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली और अंशुल कंबोज का शिकार बने। सिराज को दूसरे दिन विकेट नहीं मिला।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज और बेन डकेट के बीच हुई बहस

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज का मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दूसरे दिन प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए जबकि कोई सफलता हासिल नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में जारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन तीसरे सत्र में एक पल आया जब मोहम्‍मद सिराज अपना आपा खो बैठे और इंग्लिश ओपनर बेन डकेट से उनकी तीखी बहस हुई। स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखा कि सिराज ने गुस्‍से में डकेट की तरफ उंगली दिखाई। यह फुटेज सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर वायरल हुआ।

    डकेट ने खेली उम्‍दा पारी

    बेन डकेट ने मैनचेस्‍टर में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 100 गेंदों में 94 रन की उम्‍दा पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके जमाए। उन्‍होंने जैक क्रॉली (84) के साथ पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करके इंग्‍लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: शतक से चूके क्रॉली-डकेट, टूटे पैर से पंत ने जड़ी फिफ्टी; इंग्‍लैंड के नाम रहा दूसरा दिन

    अंशुल कंबोज ने ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराकर डकेट की पारी का अंत किया। इस विकेट के साथ अंशुल कंबोज भारत के लिए टेस्‍ट विकेट लेने वाले हरियाणा के चौथे तेज गेंदबाज बने। इससे पहले कपिल देव, योगराज सिंह और चेतन शर्मा यह कमाल कर चुके हैं।

    बेन स्‍टोक्‍स का कमाल

    इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 358 रन पर सिमटी। ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद बल्‍लेबाजी की और 75 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्‍लैंड की तरफ से कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 72 रन देकर पांच विकेट झटके। स्‍टोक्‍स ने दूसरी बार भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'क्या घटिया गेंदबाजी है', मैनचेस्‍टर में पड़े विकेट के लाले तो पूर्व हेड कोच ने भारतीय तिकड़ी को जमकर कोसा