Siraj And Mahira Dating: 'पूरी तरह से...', मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा ने डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभिनेत्री माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की खबरों का खंडन किया है। सिराज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। वहीं अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने भी डेटिंग की अफवाहों को खारीज किया है। माहिरा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अफवाहें फैलाना बंद करें और वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और अभिनेत्री माहिरा शर्मा के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप की अटकलों पर आखिरकार दोनों ने ही सफाई दी है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टोरी शेयर कर डेटिंग की अफवाहों को खारीज कर दिया।
बता दें कि डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब फैंस ने देखा कि सिराज ने माहिरा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया है। इसके बाद दोनों ने प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया। फैंस ने अटकलें लगाई की दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। हालांकि, अब दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया है।
'अफवाहें फैलाना बंद करें'
शुक्रवार को माहिरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।' वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा।' हालांकि, बाद में सिराज ने स्टोरी डिलीट कर दी।
20 मार्च को अफवाहों ने पकड़ा जोर
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब माहिरा 20 मार्च को मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां पत्रकारों ने उनकी आईपीएल पसंद के बारे में पूछकर उनके बीच संबंध तलाशने का प्रयास किया। वायरल वीडियो में सवाल करते सुने गए, 'कल से आईपीएल शुरू हो रहा है। माहिरा जी किसकी साइड हैं आप? कौनसी टीम को सपोर्ट कर रहे हो? आपकी फेवरेट टीम कौनसी है?'
गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे सिराज
गौरतलब हो कि मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद मेगा ऑक्शन में सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा। अब वह इस सीजन गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। सिराज ने आरसीबी के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए कहा था कि वह भावुक हो गए थे। क्योंकि विराट कोहली ने सात साल तक उनका बहुत साथ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।