Mohammed Shami: 'सोचा जरूर पर...', सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी, तेज गेंदबाज ने बताया किसने बचाई जान
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि निजी और क्रिकेट में मुश्किल दौर में उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। हालांकि बाद में उन्होंने यह कदम पीछे खींच लिया है मुश्किल दौर का सामने करने की ठानी। बता दें कि शमी को हाल के सालों में आलोचनाओं और आरोपों का सामना करना पड़ा है जिसका असर उनके फॉर्म पर पड़ा। फिलहाल वह टीम से बाहर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसके बावजूद वह सुर्खियों में हैं। इसका कारण है हाल ही में दिया गया उनका एक इंटरव्यू। इसमें शमी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शमी ने यह भी बताया कि एक वक्त था जब वह सुसाइड करने वाले थे।
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक दिल दहला देने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया है कि निजी और पेशेवर जीवन में भारी उथल-पुथल के दौरान एक बार उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में बात करते हुए शमी ने यह खुलासा किया।
'सुसाइड करना चाहता था'
शमी ने खुलासा करते हुए कहा, सोचा जरूर, पर हुआ नहीं। शुक्र है वरना वर्ल्ड कप मिस हो जाता है मेरे से। मेरे मन में तो जिंदगी खत्म करने का ख्याल आया, लेकिन फिर मैंने सोचा। इस खेल ने जिसने मुझे इतना नाम दिया, ये सब भूलकर क्यों मौत के मुंह में कूद जाऊं। मैंने फैंस के प्यार और स्नेह के बारे में सोचा। फिर मैंने तय किया, इसे भूलकर अपने खेल पर ध्यान दो।
पारिवारिक परेशानियों का किया सामना
गौरतलब हो कि 35 वर्षीय तेज गेंदबाज पारिवारिक समस्या से परेशान रहे। जुलाई 2025 में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें अपनी अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी को 4 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था। शमी और जहां जिनकी शादी 2014 में हुई थी। घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद 2018 में अलग हो गए।
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे शमी
बता दें कि शमी फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह आखिरी बार आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। 9 मैच में शमी ने कुल 6 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी जगह नहीं मिली। साथ ही एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चयन नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।