Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती': Mohammed Shami ने हसीन जहां पर लगाया बड़ा आरोप! शादी को लेकर खोले कई राज

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने एक इंटरव्‍यू में निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। चोट के कारण इंग्‍लैंड दौरे और एशिया कप 2025 की टीम में शमी को जगह नहीं मिली। इस बीच उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि उनके जीवन की सबसी बड़ी गलती क्‍या थी।

    Hero Image
    2014 में हुई थी शमी की शादी। इमेज- एक्‍स-इंस्‍टा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। चोट के कारण इंग्‍लैंड दौरे और एशिया कप 2025 की टीम में शमी को जगह नहीं मिली। इस बीच उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि उनके जीवन की सबसी बड़ी गलती क्‍या थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी पर बात की

    मोहम्मद शमी ने 'आप की अदालत' में हसीन जहां के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने इसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी भूल बताया। शमी ने कहा कि इस घटना ने उन पर गहरा असर डाला। शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। 4 साल बाद ही 2018 में हसीन जहां ने खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया और दोनों अलग हो गए।

    लाइफ में हुई बड़ी भूल

    शो में शमी ने कहा, "लाइफ आपको बहुत कुछ सिखाती है। मैं मानता हूं कि यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी भूल थी। मैं किसी को दोष नहीं देता, यह मेरी किस्मत थी।" उन्‍होंने कहा कि पर्सनल लाइफ और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था।

    शमी को आईं ये मुश्किलें

    उन्होंने बताया, "यह वाकई मुश्किल था, यह आपको चुभता है। जब आप हाइएस्‍ट लेवल पर खेल रहे होते हैं, तो आपको अपना ध्यान बंटाना पड़ता है। एक तरफ आप देख रहे होते हैं कि घर में क्या हो रहा है, दूसरी तरफ आपको देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होता है। यह आप पर भारी दबाव डालता है।"

    कोई भी झगड़ा नहीं चाहता है

    क्या उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की? इस सवाल के जवाब में शमी ने कहा, "उन्होंने कोशिश की थी। कोई भी घर में झगड़ा नहीं चाहता, खासकर जब आप अपने देश की सेवा कर रहे हों। मैंने कोशिश की, लेकिन यह दूसरे पक्ष पर भी निर्भर करता है।"

    सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और झूठे आरोपों के बारे में शमी ने कहा, "कभी-कभी मैं अपनी तस्वीरें उन जगहों पर देखता हूं जहां मैं कभी नहीं गया। पिछले छह-सात सालों में मुझ पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, वे कुछ अपराधियों पर लगने वाले आरोपों से कहीं ज्‍यादा हैं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: Mohammed Shami ने चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, रिंकू सिंह को बाहर करके चौंकाया

    यह भी पढ़ें- Mohammed Shami को Virat Kohli ने क्यों दिया था ‘लेजी’ का टैग, भारतीय स्टार ने बताया दिलचस्प किस्सा