Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने की फ्लाइट हुई कैंसिल! हैदराबाद के लिए भरेंगे उड़ान; बंगाल के स्क्वाड में शामिल

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 11:44 PM (IST)

    मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। फिलहाल शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। बंगाल टीम 21 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मैच में बंगाल का सामना दिल्ली से है। टीम बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

    Hero Image
    विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे मोहम्मद शमी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल क्रिकेट टीम की घोषणा शनिवार, 14 दिसंबर को की गई, जिसमें स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। दोनों ही तेज गेंदबाज मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। टीम की अगुआई युवा सुदीप कुमार घरामी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में समय बिता रहे शमी ने विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन अभी तक शमी के टीम इंडिया में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है।

    दिल्ली के साथ है पहला मैच

    लक्ष्मी रतन शुक्ला की कोचिंग वाली बंगाल टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर, शनिवार को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ करेगी। टीम बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। शमी इससे पहले रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल चुके हैं। टीम में उनकी मौजूदगी से बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। साथ ही मुकेश कुमार भी टीम में हैं। मजबूत टीम के साथ, बंगाल विजय हजारे ट्रॉफी में महत्वपूर्ण प्रभाव डालना चाहेगा।

    एनसीए रख रहा है नजर

    बता दें कि शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। पैर में लगी चोट की सर्जरी के बाद से शमी एनसीए में रिहैब पर रहे। लगभग एक साल तक क्रिकेट के ग्राउंड से दूर रहने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की और अपना प्रभाव छोड़ा। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बंगाल के लिए खेले।

    फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे शमी

    एनसीए की एक टीम मोहम्मद शमी के फिटनेस पर नजर रख रही थी। राजकोट में बंगाल के मैच के दौरान मेडिकल टीम ने शमी का प्रदर्शन देखा। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें जल्दी एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाए और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। हालांकि, अभी ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिख रहा है।

    विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम

    सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'बहुत लड़ाइयां हुई हैं', हेडन को लेकर जहीर ने कही बड़ी बात, भज्जी ने भी दिया 'जैक' का साथ