Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'बहुत लड़ाइयां हुई हैं', हेडन को लेकर जहीर ने कही बड़ी बात, भज्जी ने भी दिया 'जैक' का साथ

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:31 PM (IST)

    2000 के दशक में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जहीर खान और मैथ्यू हेडन के बीच प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट की गली में चर्चा का विषय रही है। मैदान पर होने वाली लड़ाइयों से लेकर ट्रॉफी को जीतने से लेकर कई किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं। जहीर की चालाकी भरी गेंदबाजी ने हेडन की आक्रामक बल्लेबाजी को चुनौती दी और क्रिकेट फैंस को यादगार लम्हें दे गए।

    Hero Image
    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ जहीर और हेडन। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जहीर खान और मैथ्यू हेडन के बीच प्रतिद्वंद्विता 2000 के दशक में बहुत फेमस रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान दोनों बीच सबसे आकर्षक मुकाबलों में से एक रहता था। इसने जहीर की चालाकी भरी गेंदबाजी कौशल और हेडन की शानदार बल्लेबाजी शैली के बीच के अंतर को दर्शाया। दोनों क्रिकेट फैंस को कई यादगार पल दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और अक्सर जहीर सहित गेंदबाजों पर हमला करते थे। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के दिग्गजों के लिए टेस्ट शुरू होने से पहले ट्रॉफी को मैदान पर लाना एक तरह की परंपरा रही है। सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर, जिनके नाम पर ट्रॉफी का नाम रखा गया है, पर्थ में पहले टेस्ट में ट्रॉफी को मैदान पर लेकर आए थे।

    मैच से पहले ट्रॉफी ले जाने का रिवाज

    अपने खेल के दिनों में कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ट्रॉफी को मैदान पर लेकर आए। अब गाबा में तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले, जहीर और हेडन ट्रॉफी को मैदान पर लेकर आए। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जहीर ने हेडन के साथ की राइवलरी की यादों को ताजा किया है।

    जहीर ने किया खुलासा

    जहीर कहते हैं, मैदान पर ट्रॉफी के साथ चलना और दोनों टीमों का स्वागत करना एक यादगार पल है और मैदान पर हेडन के साथ मेरी कई लड़ाइयां हुई हैं, लेकिन यह पल जब आप खेल से दूर होते हैं, दोस्ती का माहौल और एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की यादें, जिस आक्रामकता के साथ हमने क्रिकेट खेला है, वह सब यहां देखा जा सकता है।

    यादगार होते हैं मुकाबले

    जहीर ने आगे कहा, जब भी कोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता है, तो ये मुकाबले यादगार बन जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया भी उसी तीव्रता के साथ अपना क्रिकेट खेलता है। इसलिए अगर आपको उस स्तर पर ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है तो आप पीछे नहीं हट सकते। हरभजन भी कभी लड़ाई से पीछे नहीं हटे और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मुकाबलों में साथ होते थे।

    जहीर और हेडन के बीच रही रोचक लड़ाई

    गौरतलब हो कि 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, हेडन ने एक शानदार सीरीज खेली, जिसमें उन्होंने 549 रन बनाए। चेन्नई में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 203 रन की पारी भी शामिल थी। ऑस्ट्रेलिया में 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, जहीर ने स्विंग और सीम बॉलिंग के साथ हेडन को कई बार आउट किया। जहीर के रिवर्स स्विंग और कटर के इस्तेमाल ने हेडन को परेशान किया, खासकर ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में, जहां जहीर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया था।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'ओह हेल्लो, बिजली चली गई...', नाथन लियोन ने बताया एडिलेड टेस्ट में बंद हुई फ्लडलाइट्स का कौन था विलेन