Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'ओह हेल्लो, बिजली चली गई...', नाथन लियोन ने बताया एडिलेड टेस्ट में बंद हुई फ्लडलाइट्स का कौन था विलेन

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:37 PM (IST)

    नाथन लियोन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट में फ्लडलाइट्स के बंद होने के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है। लियोन ने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बताया कि लाइट्स उनकी वजह से बंद हुई थी। दरअसल वह नेट्स में अभ्यास करना चाहते थे। इसके लिए नाथन के अनुरोध पर ग्राउंड स्टाफ के गलत स्विच दबाने से ग्राउंड की लाइट्स बंद हो गई थी।

    Hero Image
    Adelaide Test floodlights controversy पर नाथन लियोन का बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट्स के बुझने का खुलासा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने खुलासा करते हुए बताया कि एडिलेड में फ्लडलाइट्स के बंद होने का असल जिम्मेदार कौन था। नाथन लियोन ने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इसका मजेदार किस्सा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्थानीय प्रसारणकर्ता चैनल 7 के लिए खास कमेंट्री करते हुए, लियोन ने बताया कि यह घटना कैसे घटी और कैसे नेट पर बल्लेबाजी करने की उनकी इच्छा के कारण मेन फ्लडलाइट कुछ समय के लिए बंद हो गई, जिससे एडिलेड में थोड़ी देर के लिए अंधेरा हो गया। नाथन लियोन ने बताया कि यह घटना उन्हीं की वजह से घटी थी।

    ब्रैड हैडिन भी कर चुके हैं खुलासा

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने इससे पहले द विलो टॉक पॉडकास्ट पर बताया था कि कैसे ग्राउंड स्टाफ ने नाइटवॉचमैन नाथन लियोन के अभ्यास सत्र के कारण अनजाने में मैदान की फ्लडलाइट्स बंद कर दी थी। अब नाथन लियोन ने भी इसकी पुष्टि की है। लियोन के अनुसार, उन्होंने ने नेट्स में अभ्यास करने का अनुरोध किया था। जब ग्राउंड स्टाफ ने उनके लिए नेट लाइट चालू करने की कोशिश की, तो उन्होंने गलती से मुख्य फ्लडलाइट बंद कर दी।

    नेट में प्रैक्टिस करना चाहते थे लियोन

    इसके परिणामस्वरूप स्टेडियम की लाइटें बंद हो गईं। उन्होंने कहा, मुझे इसे ठीक करना होगा ताकि मैं बाहर जाकर नेट्स में बल्लेबाजी कर सकूं। हालांकि, क्यूरेटर ने लियोन को सूचित किया कि लाइटें फिलहाल बंद हैं और उनका अभ्यास प्राथमिकता नहीं है।

    गौरतलब हो कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा फेंके गए 18वें ओवर के दौरान दो बार लाइटें बंद हो गईं, जिसने कमेंटेटरों का ध्यान खींचा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने इस स्थिति पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा था, ओह हेल्लो। एडिलेड में बिजली चली गई है। आज बहुत गर्मी है। बहुत सारे एयर कंडीशनर चालू हैं।

    यह भी पढ़ें- 'क्या से क्या हो गया ऑस्ट्रेलिया...' 10 गेंद और खेलती कंगारू टीम तो नहीं होता भारी नुकसान; 30 हजार फैंस की बल्ले-बल्ले