Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: तिलक वर्मा की जगह कप्तानी करेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन, CSK के बल्लेबाज ने किया रिप्लेस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के चलते दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन को करारा झटका लगा। कप्तान तिलक वर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन साउथ जोन की कप्तानी करेंगे। वहीं तिलक वर्मा को CSK के बल्लेबाज शेख रशीद ने रिप्लेस किया है। साई किशोर भी चोट की वह से सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    Hero Image
    शेख रशीद ने तिलक वर्मा को किया रिप्लेस।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी की साउथ जोन के लिए चिंता की खबर सामने आई है। एशिया कप के चलते तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में साउथ जोन के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में CSK के युवा बल्लेबाज शेख रशीद को शामिल किया गया है। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन को साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ जोन के खिलाफ चार सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन की टीम पर संकट के बादल छा गए हैं। कप्तान तिलक वर्मा एशिया कप टीम का हिस्सा होने और स्पिनर साई किशोर चोट की वजह से सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    एन जगदीशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    तिलक की जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन को साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। अजहरुद्दीन टीम के उप-कप्तान थे और अब यह भूमिका तमिलनाडु के एन जगदीशन को सौंप दी गई है। तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर भी सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे।

    वह अभी हाथ की चोट से उबर रहे हैं। पुडुचेरी के अंकित शर्मा और आंध्र के शेख रशीद को दलीप ट्रॉफी के अंतिम चार मैचों के लिए साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले स्टैंडबाय में रखा गया था।

    साउथ जोन की अपडेटेड स्क्वाड-

    मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद।

    स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ

    यह भी पढ़ें- Ayush Badoni की डबल सेंचुरी के दम पर नॉर्थ जोन की टीम Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy: 21 साल के मनीषी ने 'टांग पकड़कर' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी