Ayush Badoni की डबल सेंचुरी के दम पर नॉर्थ जोन की टीम Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची
बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में आयुष बडोनी के नाबाद दोहरे शतक की मदद से नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन पर 833 रनों की बढ़त हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। नॉर्थ जोन ने अपनी पारी 658/4 पर घोषित की। आयुष बडोनी ने 223 गेंदों में नाबाद 204 रन बनाए। नॉर्थ जोन का सेमीफाइनल में साउथ जोन से मुकाबला होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में खेले गए दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में आयुष बडोनी ने शानदार नाबाद डबल सेंचुरी ठोकी और इसके दम पर नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन पर पहली पारी में 833 रन की बढ़त हासिल की। इतना ही नहीं, नॉर्थ जोन की टीम ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। यह मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ।
North Zone की Duleep Trophy के सेमीफाइनल में एंट्री
दरअसल, नॉर्थ जोन (North Zone Duleep Trophy 2025 Semi Final) ने तीसरे दिन का खेल 388/2 से आगे बढ़ाया और अपनी पारी 658/4 पर घोषित की। उन्हें ईस्ट पर 833 रनों की लीड मिल चुकी थी, जिसके बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच खत्म करने का फैसला किया।
मैच में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने 223 गेंदों पर नाबाद 204 रन बनाए। रातभर 56 रन पर टिके रहे बडोनी ने 123 गेंदों में शतक पूरा किया और इसके बाद और आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 222वीं गेंद पर चौके के साथ अपना दूसरा प्रथम श्रेणी डबल शतक पूरा किया। आखिरी घंटे में उन्होंने 55 गेंदों पर 54 रन बनाए। उनके साथ कनहैया वधावन (23*) भी नाबाद लौटे।
कप्तान अंकित कुमार, जिन्होंने 168 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी, डबल सेंचुरी से चूक गए और 198 रन पर मुख्तार हुसैन की गेंद पर सुरज जायसवाल को कैच थमा बैठे। उनके और बडोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद बडोनी ने निशांत सिंधु (68 रन) के साथ 157 रन जोड़ते हुए टीम को 600 रन के पार और 700 से ज्यादा की बढ़त दिलाई। बडोनी ने 222वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक पूरा किया। आखिरी घंटे में उन्होंने 55 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं, कनहैया वधावन 23 रन पर नाबाद रहे।
औकिब नबी को उनकी शानदार गेंदबाजी (5 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि नॉर्थ जोन का अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4 सितंबर को साउथ जोन से सामना होगा।
शमी और मुकेश की चोट ने बढ़ाई परेशानी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दूसरी पारी में 11 ओवर फेंके, लेकिन आखिरी दिन मैदान पर मौजूद होने के बावजूद वह गेंदबाजी करने नहीं आए। तीसरे दिन का आखिरी सेशन भी उन्होंने नहीं खेला था।
ईस्ट जोन के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने उनक लेकर अपडेट देते हुए कहा,
"शमी अपने पैर के अंगूठे की ओर फिसल गए थे और स्पाइक लगने से उन्हें चोट लगी, इसी वजह से वे गेंदबाजी नहीं कर पाए।”
वहीं, मुकेश कुमार भी जांघ की चोट के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy: 21 साल के मनीषी ने 'टांग पकड़कर' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।