IND vs ENG: शमी की वापसी, Rishabh Pant को नहीं मिला मौका; पढ़ें भारतीय स्क्वॉड की बड़ी बातें
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिला है। आइए भारतीय स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें जानते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिला है। इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। आइए भारतीय स्क्वॉड की बड़ी बातें जानते हैं।
शमी की वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद करीब 1 साल से ज्यादा समय से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने टखने की सर्जरी कराने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
हाल ही में शमी ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने आप को साबित किया था। हालांकि, घुटने में हल्की सूजन के चलते वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह नहीं बना पाए थे।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
Mohammad Shami returns as India’s squad for T20I series against England announced.
All The Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/jwI8mMBTqY
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। पंत हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इस बात की ज्यादा संभावना है कि वनडे सीरीज में पंत की वापसी हो सकती है।
नीतीश रेड्डी को मिली जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में नीतीश रेड्डी को भी जगह दी गई है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाया था। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 5 टेस्ट में 298 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए थे।
अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 5 टी20 मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।
ये भी पढ़ें: एक और चोट... इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज अभी भी फिट नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami की भारतीय टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।