Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: 'भारत का पाकिस्‍तान नहीं जाना बचकानी हरकत', Mohammad Amir ने जमकर निकाली भड़ास

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:57 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान जाने से इंकार कर दिया है जिससे आमिर बेहद खफा हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का मानना है कि भारत ने पाकिस्‍तान नहीं जाने की बात करके बचकानी हरकत की है क्‍योंकि अन्‍य टीमों को कोई परेशानी नहीं हैं।

    Hero Image
    मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय टीम को जमकर सुनाई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। आमिर इस बात से खफा हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्‍तान जाने से इंकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर का मानना है कि भारत ने पाकिस्‍तान में खेलने से इंकार करके बचकानी हरकत की है क्‍योंकि अन्‍य टीमों को कोई समस्‍या नहीं है। आमिर ने साथ ही कहा कि भारत के फैसले के कारण अन्‍य टीमों को तकलीफ नहीं झेलने देना चाहिए।

    आमिर ने सुझाव दिया कि पाकिस्‍तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करना चाहिए और भारत की जगह किसी अन्‍य टीम को रखना चाहिए। 32 साल के आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेबाकी से इस बारे में बात की।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy: मोहम्‍मद रिजवान ने टीम इंडिया के लिए दिया स्‍पेशल मैसेज, बोले- 'सही फैसले का इंतजार'

    मोहम्‍मद आमिर ने क्‍या कहा

    यह क्रिकेट का नुकसान है और ऐसा नहीं होना चाहिए। आप एक टीम के कारण अन्‍य टीमों को परेशान नहीं कर सकते हैं। बेहतर होगा कि भारत को टूर्नामेंट से बाहर रखें और उनकी जगह अन्‍य टीम को शामिल करें। जब अन्‍य टीमें यहां खेलने को तैयार हैं तो भारत का पाकिस्‍तान में नहीं आने का फैसला बचकाना लगता है।

    आईसीसी तक पहुंच चुकी है बात

    यह ध्‍यान देने वाली बात है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ई-मेल के जरिये पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दे दी है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने सुरक्षा और राजनीति कारणों का हवाला दिया है। पीसीबी ने बीसीसीआई द्वारा प्राप्‍त ई-मेल को आईसीसी के पास भेज दिया है।

    क्‍या हैं परिदृश्‍य

    जानकारी के मुताबिक पीसीबी के पास विकल्‍प है कि वो हाइब्रिड मॉडल अपनाकर भारत के मुकाबले अन्‍य देश में आयोजित कराए। वैसे, एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि अगर पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इंकार करता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका इसका आयोजन करा सकता है। देखना दिलचस्‍प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी पर क्‍या नतीजा सामने आएगा।

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया बेवकूफ है', पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने Champions Trophy 2025 पर दी बेबाक राय; ICC को लिया आड़े हाथ

    comedy show banner
    comedy show banner