Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया के लिए दिया स्पेशल मैसेज, बोले- 'सही फैसले का इंतजार'
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय खिलाड़ियों को एक संदेश दिया है। रिजवान ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के हिस्सा लेने पर अपनी राय रखी। उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का स्वागत किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिए हैं।
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्थान को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस बीच रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान में स्वागत करने की बात करते हुए उम्मीद जताई कि यह मामला जल्दी सुलझ जाएगा।
मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा
मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। सभी खिलाड़ी जो आएंगे, उनका स्वागत है। यह हमारा नहीं पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला लिया जाएगा, उम्मीद है कि वो इस बारे में विचार-विमर्श करके सही निर्णय लेंगे। मगर हमें उम्मीद है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आए तो हम उनका स्वागत करेंगे।''
सूर्या ने बताई थी वजह
हाल ही में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से दक्षिण अफ्रीका में एक फैन ने पाकिस्तान नहीं आने का सवाल किया था। सूर्या से फैन ने पूछा- आप पाकिस्तान क्यों नहीं आते? इस पर भारतीय टी20 कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''अरे भइया! हमारे हाथ में थोड़ी है।''
यह भी पढ़ें: 'अरे भइया... पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे', Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया सटीक जवाब
Pakistan Fans asking India's T20I Captain @surya_14kumar - Why won't he come to Pakistan ?
Answer--He won't be selected.
How will he go to Pakistan ?#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/BgPlCcbROy
— alekhaNikun (@nikun28) November 11, 2024
भारत का साफ इंकार
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने सुरक्षा और राजनीतिक चिंताओं का हवाला देते हुए अपना फैसला सुनाया। इसके बाद से टूर्नामेंट के स्थान बदलने की हलचल भी बढ़ गई है।
स्थान की बढ़ गई चिंता
भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के कारण पीसीबी के पास एक ही विकल्प बचा है कि वो हाइब्रिड मॉडल अपनाकर भारत के मैचों का आयोजन बाहर करे। हालांकि, पीसीबी इस बात पर अड़ा हुआ है कि वो पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में कराना चाहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी अगर मेजबानी करने से हटता है तो दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।