Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moeen Ali Fined: बर्थडे के दिन भी ICC ने मोईन अली पर नहीं दिखाया रहम, नियमों का उल्लंघन करने की दी बड़ी सजा

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 05:16 PM (IST)

    Moeen Ali Fined For Breaching ICC Code of Conduct। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली पर ICC ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले मोईन पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया है।

    Hero Image
    Moeen Ali को बर्थडे के दिन ICC ने दी बड़ी सजा, लाखों का हुआ नुकसान

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Moeen Ali Fined For Breaching ICC Code of Conduct। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) पर आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोईन अली मुश्किल के घेरे में नजर आ रहे है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले मोईन अली पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन पर कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का आरोप लगा है। दरअसल, ये नियम खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है। मोईन अली पर ये फाइन एजबेस्टन के दूसरे दिन के खेल के वक्त नियमों का उल्लंघन करने के तहत लगा है। । आइए जानते हैं क्यों मोईन अली पर आईसीसी ने ये जुर्माना ठोका है।

    Moeen Ali को बर्थडे के दिन ICC ने दी बड़ी सजा, लाखों का हुआ नुकसान

    दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) को बड़ा झटका लगा है। आज यानी 18 जून को मोईन अली अपना बर्थडे मना रहे है, लेकिन इस खास मौके पर आईसीसी ने उन्हें तगड़ी सजा दी है। बता दें कि दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 89वें ओवर में बाउंड्री पर खड़े मोईन अली गेंद पर कुछ सूखी चीज लगाते हुए नजर आए थे। इस मामले पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया है।

    मोईन अली ने भी आईसीसी द्वारा मिली इस सजा को स्वीकार कर लिया है। उनका कहना है कि लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने के बाद उनकी उंगलियों में सूजन आ गई थी। ऐसे में उन्होंने उंगलियों पर स्प्रे किया, लेकिन ऐसा करने से पहले उन्होंने अंपायर से बात नहीं की थी।

    ENG vs AUS: मैच में अब तक क्या हुआ जानें यहां?

    एशेज सीरीज 2023 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने शतकीय पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने भी 50 रन का आंकड़ा पार किया।

     इसके जवाब में उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बनाए। इस वक्त तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।