Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:05 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एड़ी की सर्जरी कराई और अब इससे ठीक होने में जुटे हुए हैं। मिचेल मार्श को उम्‍मीद है कि वो भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे। मार्श ने नवंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला था।

    Hero Image
    मिचेल मार्श को भारत दौरे पर वनडे सीरीज तक फिट होने का भरोसा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उम्‍मीद है कि वो मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे। मार्श ने हाल ही में एड़ी की सर्जरी कराई थी और इससे उबरने में जुटे हुए हैं। 31 साल के मार्श को पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान एड़ी में परेशानी हुई थी। इसके बाद दिसंबर में वो बिग बैश लीग से बाहर हुए और उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिचेल मार्श ने अपनी रिकवरी शुरू की और बुधवार को पहली दौड़ लगाई। ऑलराउंडर को उम्‍मीद है कि वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। मार्श ने फॉक्‍स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 'पहला दौड़ने वाला सत्र आज था। मैदान पर लौटकर बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। यह आसान होने के साथ-साथ कठिन भी था। मुझे कुछ काम भी करना है। उम्‍मीद है कि अगले छह सप्‍ताह में ठीक हो जाऊंगा।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरा भारत दौरे पर वनडे सीरीज पर ध्‍यान लगा है। यह हमारे लिए आखिरी घरेलू वनडे होगा और फिर मुझे उड़कर जाना रहेगा, जो कि शानदार है।' मार्श ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला नवंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने पर तुले हुए हैं। मैक्‍सवेल ने कहा कि वो सप्‍ताह दर सप्‍ताह अपनी प्रगति पर ध्‍यान दे रहा हूं और बीबीएल सत्र समाप्‍त होने से पहले वो लौट आएंगे।

    मैक्‍सवेल ने कहा, 'हमारा भारत दौरा आने वाला है। मैं खुद को इसके लिए तैयार करने को लेकर काफी उत्‍सुक हूं। मैं वहां रहूंगा या नहीं, ये तो वक्‍त ही बताएगा। मगर मेरे नियंत्रण में जो है, उसके रहते फिट होने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे पास वापसी करने का समय है।' ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा 9 फरवरी से शुरू होगा। 17 मार्च, 19 मार्च और 22 मार्च को भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का फैंस ने सारा...सारा नारे के साथ किया स्‍वागत, वीडियो में देखें क्रिकेटर ने कैसा रिएक्‍शन दिया

    यह भी पढ़ें: Ranji Trophy में विदर्भ ने रचा इतिहास, गुजरात के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर के बचाव का नया भारतीय रिकॉर्ड