Ranji Trophy में विदर्भ ने रचा इतिहास, गुजरात के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर के बचाव का नया भारतीय रिकॉर्ड
यह भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर के बचाव का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 1948-49 में जमशेदपुर में दिल्ली के खिलाफ 78 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रणजी ट्रॉफी 2022-23 ( Ranji Trophy 2022-23) के एलीट ग्रुप D के एक लीग मुकाबले में विदर्भ की टीम ने इतिहास रच दिया। विदर्भ ने गुजरात के खिलाफ सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया है। गुजरात की टीम विदर्भ द्वारा दिए गए 73 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और सिर्फ 54 रन पर ऑलआउट हो गई और 17 रन से मुकाबला गंवा दिया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, यह भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर के बचाव का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 1948-49 में जमशेदपुर में दिल्ली के खिलाफ 78 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
स्पिनर आदित्य सरवटे ने लिए 6 विकेट
विदर्भ और गुजरात के बीच यह मैच नागपुर के जामथा मैदान में खेला गया। विदर्भ के लिए इस जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे।
इससे पहले बुधवार को गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने छह विकेट लेकर विदर्भ को दूसरी पारी में सिर्फ 254 रन पर रोक दिया था। उस समय ऐसा लगा था कि गुजरात इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर छह रन पर एक विकेट था।
पंजाब के साथ है आखिरी मुकाबला
खेल के तीसरे दिन सरवटे ने मैच को एकदम से ही पलट दिया। गुरुवार को उन्होंने अपना कमाल दिखाते हुए गुजरात के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने भी 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 18 रन पर रन आउट होने वाले सिद्धार्थ एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने गुजरात की तरफ से दूसरी पारी में दोहरे अंक को छुआ।
मैच के दौरान 81 रन देकर 11 विकेट लेने वाले सरवटे को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इस जीत के बाद विदर्भ, पंजाब के साथ अपने ग्रुप में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। हालांकि, मध्य प्रदेश को फॉलोऑन देने वाला पंजाब अपने मैच की समाप्ति के बाद दूसरे स्थान पर आ सकता है। विदर्भ का आखिरी मैच पंजाब के ही खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।