Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई बांग्‍लादेश वनडे टीम की कमान, शांतो की जगह ली

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:37 PM (IST)

    Bangladesh ODI captain बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। मिराज अगले 12 महीनों तक टीम की कप्‍तानी करते नजर आएंगे। मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है। अगले महीने श्रीलंका में बांग्लादेश की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मिराज आधिकारिक तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।

    Hero Image
    मिराज को सौंपी गई वनडे की कमान। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को मेंस वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। मिराज अगले 12 महीनों तक टीम की कमान संभालेंगे। मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है। अगले महीने श्रीलंका में बांग्लादेश की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मिराज आधिकारिक तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई। उन्‍होंने कहा, "राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना एक सपने के सच होने जैसा है। बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। मुझे इस टीम पर विश्वास है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने के लिए कौशल और मानसिकता है। मैं चाहता हूं कि हम खुद को आत्मविश्वास से व्यक्त करें, प्रतिबद्ध रहें और देश के लिए दिल से खेलते रहें।"

    ये भी पढ़ें: विराट से लेकर रोहित तक, भारतीय क्रिकेटर्स ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख; पीड़‍ितों के लिए की प्रार्थना

    मेहदी हसन मिराज ने इससे पहले शंटो की अनुपस्थिति में चार वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की थी। ऑलराउंडर मिराज ने अपने करियर में 53 टेस्‍ट, 105 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्‍ट की 93 पारियों में मिराज ने 24.04 की औसत और 50.42 की स्‍ट्राइक रेट से 2068 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 9 अर्धशतक के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 205 विकेट हैं।

    वनडे की 76 पारियों में मिराज ने 6 फिफ्टी और 2 सेंचुरी की मदद से 1617 रन जड़े हैं। इतना ही नहीं 102 पारियों में मिराज ने 110 विकेट भी झटके हैं। बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल में 378 रन बनाने के साथ ही 16 शिकार भी कर चुके हैं। मिराज वर्तमान में ICC रैंकिंग में वनडे ऑलराउंडरों में चौथे स्थान पर हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्‍ट सीरीज से पहले बोले Gautam Gambhir, इंग्लैंड दौरे को यादगार बनाने के लिए हर गेंद पर चुनौती पेश करें