Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 1st T20I: Mayank Yadav और Nitish Reddy का डेब्‍यू, IPL की 2 फ्रेंचाइजी को हो गया करोड़ों का नुकसान! जानें कैसे

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 07:30 PM (IST)

    Mayank Yadav Nitish Kumar Reddy भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। इसके साथ ही आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजी को करोड़ों का नुकसान हो गया है।

    Hero Image
    मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। मुरली कार्तिक ने मयंक यादव को और पार्थिव पटेल ने नीतिश रेड्डी को डेब्‍यू कैप सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटेंशन के नियम में हुआ बदलाव

    • मयंक यादव आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का और नीतिश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा हैं।
    • ऐसे में दोनों ही फ्रेंचाइजी को करोड़ो का नुकसान हो सकता है।
    • दरअसल यह सब होगा आईपीएल के कुछ नए नियमों के कारण।
    • आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई थी।
    • इसमें प्‍लेयर्स को रिटेन करने के नियमों में बदलाव किया गया था।

    6 प्‍लेयर किए जा सकते रिटेन 

    • फ्रेंचाइजी अब 6 प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
    • इनमें कम से कम एक प्‍लेयर अनकैप्‍ड भी होना चाहिए।
    • बचे हुए 5 प्‍लेयर भारतीय या विदेश हो सकते हैं।
    • पहले तीन रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
    • बचे हुए 2 रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
    • इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा जा सकता है।

    ये भी पढ़ें: Mahakaleshwar Temple: उज्‍जैन पहुंचा LSG का स्‍टार क्रिकेटर, भस्म आरती देखकर हुआ चकित

    आज से पहले तक अनकैप्‍ड थे

    बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टी20 से पहले तक Mayank Yadav और Nitish Reddy अनकैप्‍ड प्‍लेयर थे। अगर फ्रेंचाइजी मयंक और नीतिश को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करती तो टीम को 4-4 करोड़ रुपये चुकाने पड़ते।

    अब यह दोनों प्‍लेयर इंटरनेशनल डेब्‍यू कर चुके हैं और कैप्‍ड प्‍लेयर हो गए हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मयंक और नीतिश को अपने साथ जोड़ना है तो 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये या 11 करोड़ रुपये के स्‍लैब में रखना होगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: Mayank Yadav के साथ Nitish Reddy ने किया डेब्यू, दो पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पहनाई कैप