Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marnus Labuschagne ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, टीम को दिला दिया खिताब

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज लाबुशेन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी मदद से टीम को खिताब भी दिलाया। यह सब हुआ केएफसी टी20 मैक्स के फाइनल मैच में। लाबुशेन ने तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को ढेर कर दिया। इससे पहले बल्ले से 16 रन की पारी खेली थी।

    Hero Image
    Marnus Labuschagne ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में ली हैट्रिक। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में न सिर्फ तहलका मचाया। बल्कि अपनी टीम को फाइनल में जीत भी दिलाई। यह सब कुछ हुआ केएफसी टी20 मैक्स के फाइनल मैच में। इस मैच में लाबुशेन ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रेडलैंड्स ने शनिवार, 6 सितंबर को केएफसी टी20 मैक्स फाइनल में वैलीज को हराकर खिताब जीता। लाबुशेन ने दूसरी पारी में गिरे आखिरी दो विकेट चटकाकर रेडलैंड्स को फाइनल में 41 रनों से जीत दिलाई। पारी का 15वां ओवर फेंकने आए कलाई के स्पिनर की गेंद टाइघे मॉरिस विकेटकीपर जिमी पीरसन के हाथों लपके गए।

    18वें ओवर में रचा इतिहास

    इसके बाद 18वें ओवर में उन्होंने वापसी की और कैमरून बॉयस को डीप स्क्वायर लेग में कैच आउट करवा दिया। बल्लेबाज ने एक फुलटॉस को डीप स्क्वायर लेग पर लैकलन बैंग्स के हाथों में सीधे पहुंचाया। 2 गेंदों में 2 विकेट लेने के बाद लाबुशेन ने टॉम हैलियन की स्टंप उखाड़कर अपनी हैट्रिक पूरी की और अपनी टीम के लिए एक यादगार जीत दर्ज की। उन्होंने 2.2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे वैली 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रनों पर ढेर हो गई।

    बल्लेबाजी करते हुए बनाए 16 रन

    इससे पहले लाबुशेन ने अपनी पारी में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन ने 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।

    एशेज सीरीज में वापसी को तैयार 

    बता दें कि लाबुशेन आगामी एशेज सीरीज में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। 30 वर्षीय इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहली बार पारी की शुरुआत की थी, लेकिन बुरी तरह असफल रहे। आखिरकार, वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में उन्हें अपने करियर में पहली बार टीम से बाहर कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Marnus Labuschagne को टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद, ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: 'चोकर्स' से चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका, ICC ट्रॉफी का सूखा खत्‍म; बना दिया खास रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner