टॉप-3 ब्लंडर... IPL 2025 Auction में ऑक्शनर Mallika Sagar से हुआ कुछ ऐसा जिसकी नहीं थी उम्मीद!
Mallika Sagar Mistakes during IPL 2025 Auction लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर अंधा पैसा लुटाया जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर ने भी हर किसी का ध्यान खींचा। उन्होंने ऑक्शन के दौरान ऐसी 3 बड़ी गलतियां की जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी को नुकसान तक झेलना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी जो जेद्दा में आयोजित की गई थी, उसमें कुल 182 प्लेयर्स पर बोली लगी, जिसमें से 120 भारतीय और 62 विदेशी खिलाड़ी रहे। इस नीलामी में कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मैराथन इवेंट के दौरान कई ऐसी छोटी-मोटी गलतियां देखने को मिली, जिसने फैंस को सोशल मीडिया पर आलोचना करने का मौका दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के लिए 23.75 करोड़ रुपये की भारी रकम खर्च करके सभी को हैरान कर दिया। दूसरी ओर, नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने जैसी घटना भी देखी गई, लेकिन कई युवा क्रिकेटरों को अनदेखा कर दिया गया।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर अंधा पैसा लुटाया, जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर ने भी हर किसी का ध्यान खींचा। उन्होंने ऑक्शन के दौरान ऐसी 3 बड़ी गलतियां की, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी को नुकसान तक झेलना पड़ा।
IPL 2025 नीलामी में Mallika Sagar ने की 3 बड़ी गलतियां
1. ऑक्शनर मल्लिका सागर ने Manvanth Kumar के बेस प्राइस को गलत बता दिया
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन के तेज राउंड के दौरान, ऑक्शनर मल्लिका सागर से एक बड़ी चूक हुई, जब उन्होंने गलती से मंवंत कुमार के बेस प्राइस को 30 लाख रुपये की बजाय 30 करोड़ रुपये घोषित कर दिया। हालांकि, उन्होंने जल्दी से अपनी गलती सुधार ली। बता दें कि मंवंत कुमार महाराजा टी20 ट्रॉफी के हीरो और हुबली टाइगर्स के ऑलराउंडर हैं।
यह भी पढ़ें: DC Captain: केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस नहीं, इस खिलाड़ी को मिलेगी DC की कमान; सह-मालिक ने किया खुलासा
2. मल्लिका सागर ने अर्जुन तेंदुलकर को अर्जुन इंडियंस कहा
IPL 2025 नीलामी की ऑक्शनर मल्लिका सागर ने एक और गलती की, जब उन्होंने खिलाड़ी का नाम तेंदुलकर के बजाय अर्जुन इंडियंस कहा। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे को ऑक्शन के शुरुआती राउंड में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अंत में, उनकी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीद लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-5 तेज गेंदबाज, अगले सीजन में दिखेगा स्विंग और स्पीड का 'कॉकटेल'
3. नीलामी में स्वास्तिक चिकारा के नाम के वक्त RCB और DC के बीच ड्रामा
19 साल स्वास्तिक चिकारा, जिन्होंने हाल ही में यूपी टी20 लीग में दबदबा कायम किया था, उनको लेकर IPL 2025 नीलामी में एक विवाद देखने को मिला। दरअसल, ऑक्शनर मल्लिका पर दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बोली को नजरअंदाज किया।
मल्लिका सागर ने स्वीकार किया कि नीलामी इतनी तेज-तेज होने के कारण डीसी के पैडल को देखने से चूक गई हो सकती है। डीसी के मुख्य कोच हेमंग बदानी के विरोध के बावजूद, आरसीबी ने चिकारा को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर हासिल कर लिया, क्योंकि नीलामी नियम कहते हैं कि एक बार हथौड़ा गिर जाने के बाद बिक्री अंतिम हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।