DC Captain: केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस नहीं, इस खिलाड़ी को मिलेगी DC की कमान; सह-मालिक ने किया खुलासा
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद टीमों के कप्तानों के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के कप्तान तय हैं लेकिन बाकी बची टीमों को कप्तान का नाम तय करना बाकी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिया है कि टीम की कप्तानी अक्षर पटेल कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने आगामी सीजन के लिए कप्तान के नाम को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस की जगह अक्षर पटेल का नाम लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि केएल राहुल से भी बात हुई है। हालांकि, पार्थ जिंदल के कहा कि कप्तानी को लेकर अभी बात करना थोड़ा जल्दबाजी होगी।
सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत को पाने के लिए हर प्रयास किया। हालांकि, लखनऊ ने बाजी मार ली। पंत के हाथ से निकल जाने के बाद श्रेयस अय्यर के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन पंजाब से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा, फिर आरसीबी से रिलीज किए गए फाफ डु प्लेसिस पर बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा।
अक्षर पटेल की तरफ किया इशारा
ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल और फाफ में से कोई एक टीम का नेतृत्व करेगा। हालांकि, फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तीसरे खिलाड़ी का नाम लिया है जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करता हुआ दिखाई दे सकता है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए जिंदल ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिया।
केएल राहुल से भी हुई है बात
पार्थ जिंदल ने कहा, कप्तानी के बारे में बात करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी। अक्षर पटेल बहुत लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और वे पिछले सीजन में उप-कप्तान थे, इसलिए हमें नहीं पता कि यह अक्षर होगा या कोई और। बहुत कुछ होना बाकी है। मैंने केएल से बात की, लेकिन अभी तक उनसे नहीं मिला हूं। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, मैं उनसे (उनके विचार) समझूंगा, और, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कोचिंग समूह क्या करता है और अंत में सब मिलकर फैसला लेंगे। इसके लिए बहुत समय है।
16.50 करोड़ में किया है रिटेन
बात दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव पर 13.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ऑक्शन में दिल्ली ने केएल राहुल पर सर्वाधिक 14 करोड़ की बोली लगाई। फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये के अनुबंध में टीम के साथ जोड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।