Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 Weather: डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचों दिन बारिश के आसार, मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    WTC Final 2025 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच लॉर्ड्स लंदन में 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा। इस खिताबी मैच से पहले लंदन का मौसम डरा रहा है। मैच के पांचों दिन बारिश की आशंका है। 12 जून को सबसे ज्यादा बारिश की संभावना है। वहीं आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए 16 जून का दिन रिजर्व-डे के तौर पर रखा है।

    Hero Image
    WTC Final 2025 Weather Forecast: लंदन में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून 2025 से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। अभी तक कुल दो डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने जीत और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ये खिताब जीता था और इस बार कंगारू टीम की नजरें लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर होगी। वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगी। इस खिताबी भिड़ंत से पहले लंदन के लॉड्स (Lord's London Weather) का मौसम फैंस को डरा रहा हैं। मैच के पांचों दिन बारिश के आसार बने हुए हैं।

    WTC Final 2025 Weather Forecast: लंदन में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

    दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS WTC Final 2025) के बीच 11 जून 2025 से होने जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के पांचों दिन लंदन (London Weather Updates) में बारिश के आसार हैं।

    अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में बारिश होती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले के लिए 16 जून का दिन भी रिजर्व-डे के लिए रखा गया हैं, लेकिन अगर मैच लगातार बारिश होने या मैच ड्रॉ रहता है, तो फिर दोनों ही टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब उठाएगी। ऐसे में जानते हैं लंदन के अगले पांच दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

    WTC Final 2025 के दूसरे दिन (12 जून 2025) को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना हैं। मौसम वेबसाइट accuweather के अनुसार, लंदन के लॉड्स में 12 जून को सबसे ज्यादा 61% बारिश होने के चांस हैं। मैच के पहले दिन (11 जून 2025) 8 प्रतिशत बारिश होने की संभावना हैं, जबकि तीसरे दिन 25 पर्सेंट और चौथे और पांचवें दिन 2% और 17% उम्मीदें हैं।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 की कब से होगी शुरुआत? पूरी जानकारी जानिए यहां

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में  बारिश के आसार (SA vs AUS Weather Forecast)

    तारीख बारिश तापमान हवाएं
    11 जून 2025 8% 25/15 16 km/h
    12 जून 2025 61% 24/15 14 km/h
    13 जून 2025 25% 26/16 11 km/h
    14 जून 2025 2% 23/13 19 km/h
    15 जून 2025  17% 22/13 13 km/h

    WTC Final Pitch Report: कैसा खेलेगी लॉड्स की पिच?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। लंदन के इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद मिलती है। लॉडर्स मैदान की पिच की बात करें तो पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों स्विंग मिल सकती है। स्पिनर्स इस मैदान पर अपनी फिरकी का जादू दिखाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाते हैं। बीच के ओवरों में इस मैदान पर ज्यादा रन बनते हैं।

    WTC Points Table 2025

    WTC Final 2025 SA vs AUS Teams: दोनों टीमें इस प्रकार-

    दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

    ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 Live Streaming: डब्ल्यूटीसी फाइनल फ्री में देखने के लिए अपनाएं ये 'धांसू' तरीके