Live Asia Cup 2023 Team India Squad Announced: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, इन अनुभवी खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता
LIVE Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान करने वाली है। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का एलान होगा। बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की आज दोपहर 1:30 बजे मीटिंग होनी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहेंगे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 Team India Squad Announced , BCCI, Ajit Agarkar Rohit Sharma Jasprit Bumrah: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है।
बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की मीटिंग हुई जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का एलान हुआ।
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में केएल राहुल और श्रेएस अय्यर को जगह मिली है। इसके साथ ही तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Asia Cup 2023 Team India Full Squad: भारत की पूरी स्क्वॉड
भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बैक अप- संजू सैमसन
तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में डायरेक्ट एशिया कप में उनकी एंट्री थोड़ी चौंकाने वाली भी जरूर है। देखना दिलचस्प होगा कि वह उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।
गौतम गंभीर का कहना है कि एशिया कप 2023 की टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मौका दिया जाना चाहिए था।
युजवेंद्र चहल के साथ-साथ भारतीय सेलेक्टर्स ने शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स पर भी भरोसा नहीं दिखाया है।
रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि सातवें नंबर के खिलाड़ी को ओपनिंग करा दी जाए। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि ऐसी पागलपंती वह नहीं करते हैं। रोहित के मुताबिक, फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि तबाही मचा दो
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि वह फेवरेट या अंडरडॉग जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया कप जीतने के लिए आपको अच्छा खेलना होगा।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया है कि युजवेंद्र चहल और अश्विन के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन के लिए दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे। बता दें कि एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।
1. युजवेंद्र चहल को नहीं मिली टीम में जगह
2. प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मिला मौका
3. तिलक वर्मा की हुई सरप्राइजिंग एंट्री
4. संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर किया शामिल
5. केएल राहुल शुरुआती मैच करेंगे मिस
बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान केएल राहुल को बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि केएल राहुल भारतीय टीम के साथ एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा अभी नहीं करेंगे, क्योंकि उनके शरीर में अभी दर्द है। ऐसे में वह शुरुआती 1-2 मैच मिस कर सकते हैं। वहीं, श्रेएस अय्यर पूरी तरह फिट है और वह टीम के साथ दौरा करेंगे।
भारतीय टीम की 17 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान हो चुका है। एशिया कप के लिए रोहित शर्मा के हाथों में कप्तानी है, जबकि उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। टीम में तिलक वर्मा को जगह मिली है।
Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, KL Rahul, Ishan Kishan, Hardik Pandya (VC), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Prasidh Krishna
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
Traveling stand-by…
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम में केएल राहुल और श्रेएस अय्यर को जगह मिली है, जबकि युजवेंद्र चहल का पत्ता कट गया है। टीम में तीन स्पिनर को शामिल किया गया है, लेकिन चहल को नहीं मिली जगह। शुभमन गिल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। गिल को टीम में शामिल किया गया है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले NCA के फिजियो को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुलाया गया है। वह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से जुड़ी रिपोर्ट चयनकर्ता को सौंपेंगे।
लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होटस्टार ऐप पर होगी।
बीसीसीआई की मीटिंग के लिए जय शाह ताज होटल पहुंच चुके है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। अजीत अगरकर के अलावा कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी मीटिंग में नजर आ सकते है। अब कुछ ही देर में भारतीय टीम का एलान होने वाला है।
दरअसल, टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या दूर नहीं हुई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट तो हो गए है, लेकिन उन्होंने फिट होने के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में अगर उन्हें चोटिल होने के बाद सीधा एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया जाएगा तो ये कहीं-न-कहीं जल्दीबाजी होगी। उम्मीद कि जा रही है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगी।
एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए किसे देखा जाएगा ये एक बड़ा सवाल है। ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और शुभमन गिल में से किसे मौका मिलेगा ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा।
भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। एशिया कप के लिए अगर 15 सदस्यीय टीम का एलान होता है तो फिर संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का पत्ता कट सकता है।
अगर चहल को मौका मिलता है तो अक्षर पटेल को बाहर होना पड़ सकता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत की 17 सदस्यीय टीम का एलान होगा, जिसमें चहल या अक्षर दोनों में से एक को मौका मिल सकता है।
ग्रुप-A- भारत, पाकिस्तान और नेपाल
ग्रुप B- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
बता दें कि एशिया कप में हमेशा भारतीय टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010,2016 और 2018) में खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 6 बार ये ट्रॉफी जीती है।
भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर की समस्या बनी हुई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत के लिए नंबर चार पर सबसे मजबूत खिलाड़ी नजर आ रहे है। साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही अय्यर नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए नजर आए है, लेकिन उनकी फिटनेस के चलते अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
अगर श्रेयस अय्यर को फिटनेस की वजह से टीम में शामिल नहीं किया जाता तो तिलक वर्मा को नंबर 4 के लिए मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इस नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन भी मौजूदा विकल्प है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलता है।
बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बना सकती है। जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर रोहित शर्मा का डिप्टी बनते हुए दिख सकते हैं। ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी थी।
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - लाहौर
सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
6 सितंबर: A1 बनाम B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 बनाम B2 - कोलंबो
10 सितंबर: A1 बनाम A2 - कोलंबो
12 सितंबर: A2 बनाम B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 बनाम B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 बनाम B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
Asia Cup 2023 के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान होना है। दोपहर 1:30 बजे बीसीसीआई नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम की घोषणा करेगी। इस मीटिंग में अजीत अगरकर के साथ कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहेंगे।
