Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल-अय्यर की वापसी, तिलक वर्मा को भी मिला मौका, Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की पांच बड़ी बातें

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 02:03 PM (IST)

    एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इंजरी से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। वहीं तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल नहीं किया है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है।

    Hero Image
    Team India Squad Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। भारतीय सेलेक्टर्स ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम चुनी है। इंजरी से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सेलेक्शन से जुड़ी पांच बड़ी बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. राहुल-अय्यर की वापसी

    एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर और राहुल लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। वहीं, अय्यर ने भी पीठ की सर्जरी कराई थी। हालांकि, राहुल निगल के चलते शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

    2. तिलक वर्मा को मौका

    वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को भी एशिया कप 2023 के लिए टीम में चुना गया है। तिलक को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। कैरेबियाई टूर पर तिलक का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 173 रन कूटे थे।

    3. ईशान किशन को मिली जगह

    एशिया कप 2023 की टीम में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन अपनी टीम बनाने में सफल रहे हैं। ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे।

    4. युजवेंद्र चहल और अर्शदीप का नाम गायब

    एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को एकबार फिर जगह नहीं दी गई है। चहल का प्रदर्शन हाल फिलहाल में वनडे में अच्छा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद लेग स्पिनर टीम में अपनी जगह नहीं बना सका है। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका नहीं दिया गया है।

    5. बुमराह-प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी

    आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है। बुमराह और कृष्णा दोनों ने ही काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। बुमराह लगभग एक साल बाद वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे।