Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs BAN: Litton Das ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, Shakib Al Hasan के क्लब में मारी धांसू एंट्री

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 03:19 PM (IST)

    बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों काी सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश ने पहले टी20 में टॉस जीतकर पहले गहेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ओपनर लिटन दास ने इतिहास रचा है। लिटन ने 24.11 की ओसत से 74 टी20 मैचों में 130.48 स्ट्राइक रेट से अब तक 1712 रन बनाए हैं। लिटन ने मैच विनिंग पारी खेली।

    Hero Image
    लिटन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Litton Das became third leading scorer in T20 I for Bangladesh: बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों काी सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश ने पहले टी20 में टॉस जीतकर पहले गहेंदबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिटन दास ने रचा इतिहास-

    इस बीच बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ओपनर लिटन दास ने इतिहास रचा है। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज अब टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लिटन ने पूर्व कप्तान तमिम इकबाल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

    लिटन का रिकॉर्ड-

    लिटन ने 24.11 की ओसत से 74 टी20 मैचों में 130.48 स्ट्राइक रेट से अब तक 1712 रन बनाए हैं। अब लिटन से पहले केवल शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह हैं, जिन्होंने टी20 में उनसे ज्यादा स्कोर बनाया है। शाकिब ने 2382 रन बनाए हैं। इसके अलावा महमदुल्लाह ने 2122 रन बनाए हैं। 

    ये भी पढ़ें:- कप्तानी में अब भी एक नंबर Virat Kohli, किंग कोहली ने Rohit Sharma से कहा कुछ ऐसा, कि आउट होकर बल्लेबाज लौटा पवेलियन

    बांग्लादेश की पारी-

    बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I में 36 गेंदों में  42 रन बनाए और यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनकी इस पारी ने बांग्लादेश को 135 रन का टारगेट हासिल करने में मदद की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

    बांग्लादेस ने जीता टी20-

    बांग्लादेश की ओर से लिटन के अलावा सौम्या सरकार ने 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। बांग्लादेश ने 8 गेंदें वाकी रहते हुए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 5 विकेट हाथ में रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।  

    ये भी पढ़ें:- World Cup Final में कहां हुई Team India से चूक, AUS के खिलाफ मिली हार पर पहली बार भारत के इस गेंदबाज ने दिया बयान

    comedy show banner
    comedy show banner