Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill बने भारत के 37वें टेस्‍ट कप्‍तान, यहां देखें देश की कमान संभालने वालों की पूरी लिस्‍ट

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:04 PM (IST)

    शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है। 25 साल के गिल भारत की कमान संभालने वाले 37वें खिलाड़ी बने। गिल इंग्‍लैंड दौरे पर पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। यहां आपको बताएंगे कि गिल से पहले कौन-से 36 खिलाड़ी भाग्‍यशाली रहे जिन्‍हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्‍तानी करने का मौका मिला।

    Hero Image
    शुभमन गिल भारत के 37वें टेस्‍ट कप्‍तान बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बीसीसीआई ने शनिवार को शुभमन गिल के हाथों में भारतीय टेस्‍ट टीम की बागडोर सौंपी। 25 साल के शुभमन गिल भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करने वाले 37वें खिलाड़ी बने। इंग्‍लैंड दौरे पर शुभमन गिल पहली बार भारतीय टेस्‍ट टीम की अगुवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की थी। 38 साल के रोहित शर्मा के टेस्‍ट संन्‍यास के बाद खबरें उठी कि कौन कप्‍तानी की राजगद्दी पर कौन बैठेगा? शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे और आखिरकार चयनकर्ताओं ने उनके ही नाम पर मुहर लगाई।

    ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि वो 36 अन्‍य खिलाड़ी कौन हैं, जिन्‍होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाली।

    यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम का हुआ एलान, शुभमन गिल को मिली कप्तानी; करुण नायर का हुआ कमबैक

    टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी करने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट

    नंबर कप्‍तान कार्यकाल मैच जीत हार ड्रॉ
    1 सीके नायडु 1932-24 4 - 3 1
    2 विजयानाग्राम के महाराजकुमार 1936-36 3 - 2 1
    3 इफ्तिखार अली खान पटौदी 1946-46 3 - 1 2
    4 लाला अमरनाथ 1947-52 15 2 6 7
    5 विजय हजारे 1951-53 14 1 5 8
    6 वीनू मांकड़ 1955-59 6 - 1 5
    7 गुलाम अहमद 1955-59 3 - 2 1
    8 पॉली उमरीगर 1955-58 8 2 2 4
    9 हेमू अधिकारी 1959-59 1 - - 1
    10 दत्‍ता गायकवाड़ 1959-59 4 - 4 -
    11 पंकज रॉय 1959-59 1 - 1 -
    12 गुलाबराय रामचंद 1959-60 5 1 2 2
    13 नारी कॉन्‍ट्रैक्‍टर 1960-62 12 2 2 8
    14 मंसूर अली खान पटौदी 1962-75 40 9 19 12
    15 चंदू बोर्डे 1967-67 1 - 1 -
    16 अजित वाडेकर 1971-74 16 4 4 8
    17 श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन 1974-79 5 - 2 3
    18 सुनील गावस्‍कर 1976-85 47 9 8 30
    19 बिशन सिंह बेदी 1976-78 22 6 11 5
    20 गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ 1980-80 2 - 1 1
    21 कपिल देव 1983-87 34 4 7 23
    22 दिलीप वेंगसरकर 1987-89 10 2 5 3
    23 रवि शास्‍त्री 1988-88 1 1 - -
    24 कृष्‍णमचारी श्रीकांत 1989-89 4 - - 4
    25 मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 1990-99 47 14 14 19
    26 सचिन तेंदुलकर 1996-2000 25 4 9 12
    27 सौरव गांगुली 2000-05 49 21 13 15
    28 राहुल द्रविड़ 2003-07 25 8 6 11
    29 वीरेंद्र सहवाग 2005-12 4 2 2 1
    30 अनिल कुंबले 2007-08 14 3 5 6
    31 एमएस धोनी 2008-14 60 27 18 15
    32 विराट कोहली 2014-22 68 40 17 11
    33 अजिंक्‍य रहाणे 2017-21 6 4 - 2
    34 केएल राहुल 2022-22 3 2 1 -
    35 रोहित शर्मा 2022-24 24 12 9 3
    36 जसप्रीत बुमराह 2022-2025 3 1 2 -
    37 शुभमन गिल 2025- - - - -

    ध्‍यान दिला दें कि टेस्‍ट क्रिकेट में सीके नायडु भारत के पहले कप्‍तान थे। उन्‍होंने चार मैचों में कप्‍तानी की, लेकिन एक भी जीतने में कामयाब नहीं रहे। लाला अमरनाथ टेस्‍ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्‍तान रहे। उनके नेतृत्‍व में भारत ने पाकिस्‍तान को दिल्‍ली (16-18 अक्‍टूबर 1952) में एक पारी और 70 रन से मात दी थी। फिर मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में पाकिस्‍तान को (13-16 नवंबर 1952) को 10 विकेट से पटखनी दी थी।

    विराट कोहली (68) सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट में कप्‍तानी करने वाले भारतीय कप्‍तान रहे। उनके नेतृत्‍व में भारत ने रिकॉर्ड सबसे ज्‍यादा 40 टेस्‍ट जीते।

    शुभमन गिल का टेस्‍ट में प्रदर्शन

    शुभमन गिल ने 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। तब से उन्‍होंने 32 मैच खेले, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1893 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े 5 अनसुलझे सवालों के मिल गए जवाब, अजीत अगरकर ने किए बड़े खुलासे