Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एमएस धौनी की बेटी जीवा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लियोनेल मेसी की जर्सी गिफ्ट में मिली

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 11:52 AM (IST)

    ऑल टाइम ग्रेट और हाल ही में फ्रांस को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने लियोनेल मेसी ने भारत के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धौनी की बेटी जीवा को एक जर्सी गिफ्ट की ...और पढ़ें

    लियोनेल मेसी ने गिफ्टी की जीवा को साइन की गई जर्सी (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑल टाइम ग्रेट लियोनेल मेसी का सपना हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बन कर पूरा हुआ है। कतर में खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था। अर्जेंटीना की इस जीत को न केवल पूरी दुनिया में बल्कि भारत में भी सेलिब्रेट किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेसी एक बार फिर से भारत के खेल प्रेमियों के बीच सुर्खियों में हैं और इस बार इसकी वजह है महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा, जिन्हें मेसी ने एक गिफ्ट भेंट की है।

    दरअसल उन्होंने अपनी ऑटोग्राफ की गई जर्सी जीवा को भेंट की है। यह खबर जीवा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है, जिसमें जीवा, अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए नजर आ रही है और उसमें द ग्रेट लियोनेल मेसी का ऑटोग्राफ भी है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है लाइक फादर, लाइक डाउटर, जिससे पता चलता है कि मेसी, महेंद्र सिंह धौनी के भी फेवरेट खिलाड़ी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni)

    तस्वीर में मेसी का ऑटोग्राफ देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है पारा जीवा। इसका मतलब होता है कि जीवा के लिए। आपको बता दें कि एमएस धौनी के दिल में फुटबॉल को लेकर भी एक अलग जगह है। यही कारण है कि फुटबॉल से उनकी दीवानगी मैदान से बाहर आए दिन नजर भी आती है। इंडियन सुपर लीग में उनकी एक टीम भी है।

    हाल ही में लियोनेल मेसी ने बीसीसीआइ के सचिव जय शाह को भी साइन की गई जर्सी गिफ्ट की थी। भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी।