Zimbabwe vs South Africa: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा शतक, तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में तूफानी शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अपने डेब्यू पर इस युवा खिलाड़ी ने 112 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 19 साल 93 दिन की उम्र में वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 160 गेंदों का सामना किया और 153 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाकेदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अपने डेब्यू पर इस युवा खिलाड़ी ने शानदार क्रिकेट खेला और मात्र 112 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी निकले। उन्होंने 160 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली।
19 साल 93 दिन की उम्र में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए। ग्रीम पोलक ने 61 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था। उन्होंने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
साउथ अफ्रीका के सबसे युवा टेस्ट शतकवीर
- लुआन-ड्रे प्रीटोरियस: 19 साल, 93 दिन
- ग्रेम पोलक: 19 साल 317 दिन
- ग्रेम पोलक: 19 साल 331 दिन
- टप्पी ओवेन-स्मिथ: 20 साल 145 दिन
- एबी डिविलियर्स: 20 साल 339 दिन
A debut that just keeps getting better for Lhuan-dré Pretorius! 🧢🔥
What a sublime innings, a sensational maiden Test century filled with grit, class, and total composure! 🇿🇦💯🏏 #WozaNawe pic.twitter.com/tV9zhfs1U4
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 28, 2025
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 55 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 95 रन जोड़े। डेवाल्ड 41 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, लेकिन लुआन-ड्रे प्रीटोरियस क्रीज पर डटे रहे।
सीनियर प्लेयर्स को दिया गया आराम
हाल ही में साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। अब प्रोटियाज टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज पहला दिन है। वर्क लोड मैनजमेंट के चलते साउथ अफ्रीका ने अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।
टॉप ऑर्डर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट की परीक्षा होगी। कोडी यूसुफ और क्वेना मफाका जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं है और इसी कारण से यह देखना होगा कि क्या वे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को कुछ परेशानी में डाल सकते हैं।
साउथ अफ्रीका टीम इस प्रकार है
टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जके, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: Jofra Archer खेलेंगे दूसरा टेस्ट? इंग्लिश मैनेजमेंट ने किया खुलासा, भारत लेगा राहत की सांस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।