Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लसिथ मलिंगा ने 16 घंटों के भीतर खेला T20 और ODI मैच, चटकाए 10 विकेट

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 07:17 AM (IST)

    इंडियंस को अपना अगला मुकाबला छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए मलिंगा उपलब्ध नहीं होंगे।

    लसिथ मलिंगा ने 16 घंटों के भीतर खेला T20 और ODI मैच, चटकाए 10 विकेट

    मुंबई, प्रेट्र। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा श्रीलंका लौट चुके हैं। श्रीलंका पहुंचकर लसिथ मलिंगा ने श्रीलंकाई बोर्ड के द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट में भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया है और एक मैच में सात विकेट लेने में सफल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू क्रिकेट में कैंडी के खिलाफ मैच में मलिंगा ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 49 रन देकर सात विकेट चटकाने में सफल हुए। घरेलू क्रिकेट में लसिथ मलिंगा गाले टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।

    तीन अप्रैल को मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से मैच खेला था और सीएसके के खिलाफ चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। ऐसे में देखा जाए तो 16 घंटे के अंदर लसिथ मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से 10 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया।

    मुंबई इंडियंस को अगला मैच 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इसके लिए मलिंगा उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि 11 अप्रैल तक घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में ही मौजूद रहेंगे। मलिंगा 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं।