Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    61 साल की उम्र में ललित मोदी को फिर हुआ प्यार, सुष्मिता सेन के बाद इस हसीना पर हारे दिल, वैलेंटाइंस-डे के दिन किया इजहार

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 06:13 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट को आईपीएल जैसी लीग देने वाले ललित मोदी इस समय क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वह कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं। ललित मोदी कुछ साल पहले सुष्मिता सेन के साथ अफेयर के चलते चर्चा में थे। अब एक बार फिर उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया है। ललित मोदी को दोबारा प्यार हो गया।

    Hero Image
    ललित मोदी को फिर से हो गया प्यार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से अपने प्यार का इजहार किया था। दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर रिश्ता टूट गया। ललित मोदी इस ब्रेकअप के मूड से बाहर आ गए हैं और एक बार फिर उनका दिल किसी हसीना पर आ गया है। 61 साल की उम्र में ललित मोदी को फिर प्यार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यानी शुक्रवार को 14 फरवरी की तारीख है। ये तारीख यानी वैलेंटाइंस-डे का दिन। इसी प्यार के दिन ललित मोदी ने बताया है कि वह एक बार फिर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें-ललित मोदी और विजय माल्या का याराना, ललित ने दी जन्मदिन की बधाई, तो माल्या बोले- दोनों के साथ गलत हुआ

    सोशल मीडिया पर किया इजहार

    ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सरेआम इस बात का इजहार किया है और अपने नए पार्टनर के बारे में बताया है। ललित मोदी ने बताया है कि उन्होंने 25 साल की दोस्ती को आखिरकार प्यार का नाम दे दिया। हालांकि, ललित मोदी ने अपने पार्टनर की पहचान छुपाए रखी है। उन्होंने सिर्फ उनकी फोटो पोस्ट की है।

    ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक बार फिर लकी। हां, मैं दोबारा भाग्यशाली साबित हुआ, जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई। ये दूसरी बार हुआ है। उम्मीद है कि ये आप सभी के साथ हो।"

    मिनाल संगरानी से की शादी

    इससे पहले, ललित मोदी ने मिनाल संगरानी से साल 1991 में शादी की थी। 2018 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था। मिनाल का निधन कैंसर के कारण हुआ था। दोनों के दो बच्चे हैं, आलिया और रुचिर। मिनाल की ललित मोदी से दूसरी शादी हुई थी। पहली शादी से मिनाल को एक बेटी थी जिसका नाम करिमा है। ललित और मिनाल के बीच में 10 साल का गैप था और इसलिए इन दोनों की शादी को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दुनिया के परवाह किए बिना दोनों ने शादी की।

    यह भी पढ़ें- 'कल सुबह भारत लौट सकता हूं', 14 साल बाद ललित मोदी ने बताई देश छोड़ने की वजह; कांग्रेस पर बड़ा आरोप