Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी और विजय माल्या का याराना, ललित ने दी जन्मदिन की बधाई, तो माल्या बोले- दोनों के साथ गलत हुआ

    भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और अनियमितताओं में लिप्त पाए गए ललित मोदी के बीच जमकर याराना देखने को मिला। माल्या के जन्मदिन पर ललित मोदी ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए बधाई दी तो जवाब में माल्या ने कहा कि धन्यवाद हम दोनों के साथ गलत हुआ है। दोनों की इस दोस्ती पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

    By Sachin Pandey Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 19 Dec 2024 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    माल्या और ललित दोनों एक दूसरे का समर्थन करते दिखाई दिए। (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के बीच इंटरनेट पर जबरदस्त याराना देखने को मिला। बुधवार को विजय माल्या का जन्मदिन था, जिस पर ललित मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए अपना दोस्त बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, 'मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। हम दोनों ने ही इसे देखा है। यह भी बीत जाएगा। आने वाला साल आपका साल हो और आप प्यार और हंसी से घिरे रहें। बहुत-बहुत प्यार।'

    दोनों के साथ अन्याय हुआ: माल्या

    इसके जवाब में माल्या ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन दोनों के साथ अन्याय लिखा है। विजय माल्या ने ललित मोदी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र। हम दोनों के साथ उस देश में अन्याय हुआ है, जिसमें हमने योगदान देने का प्रयास किया था।'

    इससे पहले विजय माल्या ने एक अन्य पोस्ट में कहा था कि वह प्रवर्तन निदेशालय और बैंकों द्वारा उन पर बकाया कर्ज से दो गुना से अधिक वसूली के बाद राहत की मांग करेंगे। उनकी यह टिप्पणी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में दिए गए बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कुर्क की गई संपत्तियों से 14,130 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई है।

    माल्या ने की राहत की मांग

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में माल्या ने कहा, 'ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने केएफए (किंगफिशर एयरलाइंस) के कर्ज को 1200 करोड़ रुपये ब्याज सहित 6203 करोड़ रुपये आंका है।' उन्होंने आगे लिखा, 'वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की कि ईडी के माध्यम से बैंकों ने 6203 करोड़ रुपये के निर्णय ऋण के विरुद्ध मुझसे 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं और मैं अभी भी एक आर्थिक अपराधी हूं। जब तक ईडी और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर देते कि उन्होंने किस तरह से दो गुना से अधिक कर्ज लिया है, मैं राहत का हकदार हूं, जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा।'

    इस पर भी ललित मोदी ने विजय माल्या का समर्थन किया और कहा कि यह भी गुजर जाएगा। उन्होंने माल्या की पोस्ट के जवाब में एक्स पर लिखा, 'यह भी गुजर जाएगा मेरे दोस्त विजय माल्या। और आज मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'