Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार रणजी टीम में आदित्य वर्मा के बेटे की हुई एंट्री, आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग के हैं याचिकाकर्ता

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 08:04 PM (IST)

    लखन राजा बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं और उनकी एंट्री बिहार रणजी टीम में हो गई है। ...और पढ़ें

    बिहार रणजी टीम में आदित्य वर्मा के बेटे की हुई एंट्री, आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग के हैं याचिकाकर्ता

    नई दिल्ली, प्रेट्र। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा के बेटे लखन राजा को पटना में मिजोरम के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बिहार की टीम में जगह मिली है।

    क्रिकेट में भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वर्मा को हमेशा से लगता था कि उनके बेटे को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बराबरी का मौका नहीं मिला। लखन बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। वर्मा ने बताया कि मेरे बेटे को अंतत: बिहार की रणजी टीम में जगह मिल गई है। मुझे यकीन है कि उसे मिजोरम के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में जगह मिलेगी। उम्मीद करता हूं कि वह रन बनाएगा और टीम में अपनी जगह पक्की करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनधिकृति बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव वर्मा ने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआइ के खिलाफ याचिका दायर की थी और तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को अदालत में घसीटा था। लखन हालांकि अब श्रीनिवासन की ही कंपनी इंडिया सीमेंट्स के लिए काम करता है। वर्मा श्रीनिवासन के धुर विरोधी रहे, लेकिन नई दिल्ली में बीसीसीआइ की आम सभा की बैठक के दौरान उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। वर्मा को जब समझ में आया कि उनके रुख से उनके बेटे के क्रिकेट करियर पर असर पड़ रहा है तो उन्होंने नरम रवैया अपनाया और बीसीसीआइ के पुराने अधिकारियों के साथ संबंध सुधारे।

    वर्मा श्रीनिवासन के आभारी हैं जिन्होंने उनके बेटे को इंडिया सीमेंट्स में उस समय काम दिया जब राज्य की टीम में चयन नहीं होने के कारण वह क्रिकेट से दूर हो रहा था। वर्मा ने कहा कि श्रीनिवासन के कारण मेरा बेटा क्रिकेट खेलना जारी रख पाया। अब मैंने महसूस किया है कि वह असली प्रशासक हैं जिसकी भारतीय क्रिकेट को जरूरत है। यह पूछने जाने पर कि क्या उन्हें श्रीनिवासन की अगुआई वाले बीसीसीआइ के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग याचिका दायर करने का मलाल है तो वर्मा ने रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए कहा कि यहां कुछ भी सही या गलत नहीं है। यह सब समय पर निर्भर करता है।