Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में लहराई, ऑफ पर खाई टप्पा टर्न होकर लेग स्टंप ले उड़ी गेंद, वार्न-हरभजन से हो रही इस गेंदबाज की तुलना

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुवैत के लेग स्पिनर अब्दुलरहमान गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैच के दौरान एक शानदार ऑफ-स्पिन गेंद फेंकी जो ऑफ-स्टंप के बाहर पिच हुई और भयंकर तरीके से टर्न लेते हुए सीधे लेग-स्टंप पर जा लगी। अब इस डिलीवरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

    Hero Image
    टर्न हुई गेंद से बोल्ड हुआ बल्लेबाज। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न आज भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जब भी कोई स्पिनर गेंद को खतरनाक तरीके से टर्न कराता है तो उनकी याद हो आती है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुवैत का एक स्पिनर गेंद को खतरनाक तरीके से टर्न कराते हुए दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुवैत के लेग स्पिनर अब्दुलरहमान गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैच के दौरान एक शानदार ऑफ-स्पिन गेंद फेंकी जो ऑफ-स्टंप के बाहर पिच हुई और भयंकर तरीके से टर्न लेते हुए सीधे लेग-स्टंप पर जा लगी। अब इस डिलीवरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

    हरभजन और मुरलीधरन से हुई तुलना

    इस गेंद और गेंदबाज को लेकर फैंस ने गजब के रिएक्शन भी दिए हैं। किसी फैंस ने तो स्पिनर का एक्शन मशहूर भारतीय गेंदबाज और टर्बनेटर हरभजन सिंह सा बताया दिया तो किसी ने गेंदबाज की तुलना मुरलीधरन से कर दिया।

    यहां तक कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस डिलीवरी पर रिएक्शन दिए हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने कैप्शन में इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' बताया है। हालांकि, पहली बॉल ऑफ द सेंचुरी शेन वार्न ने ही की थी।

    यह भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, फिटनेस के चलते टीम से बाहर हुए KL Rahul; इस खिलाड़ी को मिला मौका

    यह है बॉल ऑफ द सेंचुरी की कहानी

    गौरतलब हो कि 1993 में शेन वार्न ने अपनी स्पिन के जादू से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के माइक गैटिंग को एक ऐसी गेंद पर आउट किया जिससे देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। दरअसल, लेग स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद भयंकर टर्न लेते हुए गैटिंग के ऑफ-स्टंप को ले उड़ी थी। बाद में इस डिलीवरी को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' का नाम दिया गया।

    यह भी पढे़ें- Ranji Trophy Round-6: कुलवंत ने लिए चार गेंद पर चार विकेट, दिल्ली की जीत में चमके हिमांशु; तमिलनाडु और कर्नाटक का मैच ड्रॉ