Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs NZ: दुनिया दिलशान को नहीं अब Kusal Perera को रखेगी याद, श्रीलंका के लिए रचा नया इतिहास

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:53 AM (IST)

    श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने दांबुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में अपनी टीम की चार विकेट से जीत के दौरान महान तिलकरत्ने दिलशान का सर्वकालिक नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुसल परेरा 23 रन की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिलशान के नाम था।

    Hero Image
    Kusal Perera ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा का बल्ला तो कुछ खास नहीं चला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया। 23 रन की पारी खेलने वाले कुसल परेरा अपनी टीम की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस खास मामले में उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका के लिए 2006 से 2016 के बीच कुल 80 टी20I मुकाबले खेलें हैं। इस बीच उनके बल्ले से 79 पारियों में 28.19 की औसत से 1889 रन निकले। वहीं, कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I मुकाबले में 23 रन बनाते हुए दिलशान के रिकॉर्ड को अब अपने नाम दर्ज कर लिया है। परेरा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 73 मैच की 72 पारियों में 27.59 की औसत और 132.22 की स्ट्राइक रेट से 1904 रन बनाए हैं।

    टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:-

    1. कुसल परेरा: 73 मैच में 1904 रन
    2. तिलकरत्ने दिलशान: 80 मैच में 1889 रन
    3. कुसल मेंडिस : 74 मैच में 1840 रन
    4. पथुम निसांका: 58 मैच में 1541 रन
    5. महेला जयवर्धने: 55 मैच में 1493 रन

    श्रीलंका ने दर्ज की जीत

    बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई थी। टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और जकारी फौल्कस ने 27-27 रन की पारी खेली। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 16 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से डुनिथ वेल्लालागे ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 3.3 ओवर में 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। नुवान थिषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना को दो-दो विकेट मिले।

    चार विकेट से दी मात

    श्रीलंका ने 136 रन के लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। कप्तान चरिथ असलंका ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन की पारी खेली, जबकि कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने 23-23 रन का योगदान दिया। हसरंगा ने 22 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। कीवी टीम के लिए जकारी फौल्कस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

    यह भी पढे़ं- SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की T20I और ODI टीम का एलान, चरिथ असलंका को मिली कमान; पूर्व कप्तान फिर नजरअंदाज

    यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड हारी फिर भी Tim Southee ने रचा इतिहास, ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे; निशाने पर सहवाग का रिकॉर्ड