संडे को डबल धमाल, एक तरफ पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत; दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में आएगा वैभव सूर्यवंशी का तूफान
भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में धमाल मचाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने को तैयार हैं। संडे यानी 21 सितंबर को यूथ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का बहुत पहले एलान कर दिया था। आयुष महात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में 21 सितंबर से भारतीय टीम अपने दौरे का आगाज करेगी। एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे। भारतीय अंडर 19 टीम सबसे पहले मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलेगी।
टीम इंडिया की अंडर-19 स्क्वाड ने पिछले एक साल से मैदान पर गदर काट रखा है। उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर मेजबान टीम को धूल चटाई थी। वहीं, अब उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती है। इस दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम को यूथ वनडे मैचों की सीरीज के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
यूथ वनडे सीरीज से होगा आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच खेली जाने वाले तीन मैचों नॉर्थ्स में खेले जाएंगे। पहला मैच जहां 21 सितंबर को होगा तो दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 सितंबर को होगा।
भारतीय समयानुसार खेले जाएंगे मैच
तीनों मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें टॉस सुबह 9:30 पर होगा। भारतीय अंडर-19 की स्क्वाड का एलान बीसीसीआई ने काफी पहले ही कर दिया था। आयुष महात्रे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
इंडिया अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा-
- पहला वनडे मैच: 21 सितंबर (नॉर्थ्स)
- दूसरा वनडे मैच: 24 सितंबर (नॉर्थ्स)
- तीसरा वनडे मैच: 26 सितंबर (नॉर्थ्स)
मल्टी डे टेस्ट सीरीज-
- पहला यूथ टेस्ट मैच: 30 सितंबर (नॉर्थ्स)
- दूसरा दूसरा यूथ टेस्ट मैच: 7 अक्टूबर (मैके)
इंडिया U19 टीम:-
आयुष महात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।
यह भी पढ़ें- IND U19 Vs ENG U19: CSK के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, शतक ठोक बजाई अंग्रेजों की बैंड; तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।