Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul आउट या नॉटआउट? सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, फैंस का अंपायर के खिलाफ हल्ला-बोल

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:12 PM (IST)

    पर्थ टेस्ट के पहले दिन जहां गेंदबाजों के नाम रहा तो वहीं एक विवाद का भी जन्म हुआ। केएल राहुल को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर अंपायर के खिलाफ जंग छिड़ गई। फैंस ने थर्ड अंपायर के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है। अब सोशल मीडिया पर आउट या नॉटआउट को लेकर बहस चल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगा रहे हैं।

    Hero Image
    आउट दिए जाने के बाद निराश केएल राहुल। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन जहां 17 विकेट गिरे। वहीं, एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया। केएल राहुल को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत के साथ बेईमानी करने के आरोप लग रहे हैं। थर्ड अंपायर के फैसले ने एक विवाद को जन्म दे दिया। क्रिकेट फैंस ने अंपायर के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, बुमराह का यह फैसला जल्दी ही गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। शुरू से ही मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाए रखा। राहुल दूसरे छोर पर खड़े थे। वह अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन एक विवादित फैसले ने उनकी पारी का अंत कर दिया।

    23वें ओवर में घटी घटना

    केएल राहुल के बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही थी। हालांकि, 23वें ओवर में एक विवाद खड़ा हो गया। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था, लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।

    सोशल मीडिया रिएक्शन

    थर्ड अंपायर ने दिया विवादित फैसला

    इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दिया। फ्रंट कैमरा से देखा तो पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। स्निको मीटर में आवाज सिर्फ एक की ही आई। फ्रंट कैमरा से साफ था कि बैट और पैड टकराए हैं। बैक कैमरा से दिखा की गेंद और बैट दूर हैं। फिर भी मान लिया जाए कि दोनों टकराए हैं तो फिर स्निको में दो बार हरकत होनी थी जो हुई नहीं। फिर भी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया। इसी को लेकर विवाद छिड़ गया।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेईमानी का आरोप

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: कंगारुओं की बेईमानी से आउट हुए KL Rahul, फिर भी कर दिया बड़ा कारनामा; खास क्‍लब में मारी एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner