Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: कंगारुओं की बेईमानी से आउट हुए KL Rahul, फिर भी कर दिया बड़ा कारनामा; खास क्‍लब में मारी एंट्री

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:13 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने दूसरे सबसे ज्‍यादा 26 रन बनाए। हालांकि उन्‍हें गलत तरीके से आउट दिया गया। फिर भी राहुल ने खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

    Hero Image
    केएल राहुल ने बनाए 26 रन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई।

    केएल राहुल ने एक छोर संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। कंगारुओं की बेईमानी के चलते केएल राहुल को गलत तरीके से आउट दिया गया। केएल राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके लगाए। अपनी छोटी सी पारी के दौरान ही केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएल राहुल के 3000 रन पूरे

    • मुकाबले में 19 रन बनाते ही केएल राहुल के टेस्‍ट में 3000 रन पूरे हो गए।
    • वह टेस्‍ट में 3000 रन बनाने वाले 26वें भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।
    • केएल राहुल ने 54वें टेस्‍ट की 92वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया।
    • उन्‍होंने टेस्‍ट में अब तक 33.78 की औसत और 52.83 की स्‍ट्राइक रेट से 3007 रन बनाए हैं।
    • इस दौरान उन्‍होंने 15 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं।
    • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत नहीं मिली।
    • टीम नियमित अंतराल के बाद विकेट खोती चली गई।
    • केएल राहुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया, हालांकि, उन्‍हें गलत तरीके से आउट दे दिया गया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेईमानी का आरोप

    अंपायर का फैसला हैरान करने वाला

    भारत की पारी का 23वां ओवर मिचेल स्‍टार्क ने किया। ओवर की दूसरी गेंद उन्‍होंने आगे फेंकी। राहुल ने इसे डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से होते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में पहुंची। कंगारू टीम ने अपील शुरू कर दी, लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया।

    कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में साफ नजर आया कि बैट और बॉल के बीच गैप था, लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत हुई। रिव्‍यू में साफ नजर आ रहा था कि बैट पैड से टकराया था। स्निको मीटर में इसी की आवाज आई थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने केएल राहुल को आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से हर कोई हैरान था।

    ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया में गंभीर से हुई भारी मिस्‍टेक, युवाओं पर भरोसा पड़ा भारी; सुधार न करने पर होगा नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner