Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद केएल राहुल के ससुर ने मनाया जोरदार जश्‍न, Video फैंस को भाया

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:41 PM (IST)

    भारत ने बेहद नाटकीय अंदाज में इंग्‍लैंड को 6 रन से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। केएल राहुल के ससुर बॉलीवुड सेलिब्रिटी सुनील शेट्टी ने भारत की जीत के बाद मैदान में जोरदार जश्‍न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। केएल राहुल की पत्‍नी आथिया शेट्टी ने अपना उत्‍साह ऑनलाइन शेयर किया।

    Hero Image
    सुनील शेट्टी ने भारत की जीत के बाद जोरदार जश्‍न मनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने सोमवार को टेस्‍ट क्रिकेट का 'कद' बढ़ा दिया। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने द ओवल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 6 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल के ससुर बॉलीवुड एक्‍टर सुनील शेट्टी मैच देखने के लिए स्‍टैंड्स में मौजूद थे। अन्‍ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद जोरदार जश्‍न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    अहान ने किया रिकॉर्ड

    बॉलीवुड स्‍टार सुनील शेट्टी को भारत का झंडा फहराते हुए देखा गया और वो जोर-शोर से चिल्‍लाते हुए नजर आए। इस पल को सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने रिकॉर्ड करके शेयर कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी।

    सीरीज हुई ड्रॉ

    बता दें कि इंग्‍लैंड को द ओवल टेस्‍ट के आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन की दरकार थी जबकि उसके चार विकेट शेष थे। इंग्‍लैंड की टीम पांचवें टेस्‍ट में 374 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तो ये है KL Rahul की इंग्लैंड के खिलाफ सफलता का राज, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताई ओपनर की मेहनती कहानी

    मोहम्‍मद सिराज भारतीय टीम के हीरो बनकर उभरे, जिन्‍होंने आखिरी दिन जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को अपना शिकार बनाया। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जोश टंग को बोल्‍ड किया था। इंग्‍लैंड की टीम 367 रन पर ऑलआउट हुई। सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    आथिया-अहान का रिएक्‍शन

    भारत की जीत के बाद सुनील शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं अहान शेट्टी ने स्‍टेडियम से फोटो व वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'द ओवल में दो शानदार दिन। शानदार मैच और जीत। शाबाश भारत। हमेशा मेरा भारत।'

    केएल राहुल की पत्‍नी आथिया शेट्टी ने अपना उत्‍साह इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिये दर्शाया जहां उन्‍होंने लिखा- अविश्‍वसनीय।' बता दें कि केएल राहुल के लिए यह सीरीज शानदार रही। उन्‍होंने 10 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'आप चाहते क्या हैं', अंपायर पर झल्लाए केएल राहुल, बीच मैदान पर जमकर की बहस, देखें Video