Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड पहुंचते ही गरजा केएल राहुल का बल्ला, शतक ठोक दे दी गेंदबाजों को चेतावनी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:06 PM (IST)

    इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच इस समय दूसरा अनाधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक ठोका है। उनकी इस पारी ने टीम मैनेजमेंट को राहत दी होगी जो अनुभव की कमी से परेशान है।

    Hero Image
    केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरसीबी ने 17 साल बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी जिसे लेकर जोरदार जश्न का आयोजन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शिकायत नैजा होरतगारारा वेदिके के प्रतिनिधि ए.एम. वेंकटेश द्वारा शुक्रवार को कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत कर ली है और कहा है कि इसे पहले से दर्ज एफआईआर के साथ मिलाकर जांच की जाएगी। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस बात की जानकारी दी है। आरसीबी ने तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को मात देकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें- 3 IPL फाइनल खेलने वाले कप्तान को क्यों नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, गौतम गंभीर ने दी हैरान करने वाली वाली सफाई

    आरसीबी और केएससीए के खिलाफ भी दर्ज शिकायत

    कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट कंपनी डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की प्रशासनिक समिति ने बिना जरूरी सरकारी अनुमति के किया था। एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें धारा 105 शामिल भी जिसके तहत ऐसा अपराध जो हत्या तो नहीं, लेकिन जानबूझकर की गई मौत के लिए जिम्मेदार हो। इसके अलावा धारा 115(2)- जानबूझकर किसी को चोट पहुँचाना। धारा 118(1) – खतरनाक साधनों से चोट या गंभीर चोट पहुँचाना। धारा 118(2) और धारा 3(5) के तहत – साझा इरादे से गंभीर नुकसान पहुँचाना। सहित कई अन्य धाराएं शामिल हैं।

    इसके अलावा, कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में इस हादसे को लेकर दो अन्य शिकायतें और दर्ज की गई हैं। एक शिकायत रोलैंड गोम्स नाम के व्यक्ति ने दर्ज करवाई जो इस भागदड़ में घायल हुआ और अस्पताल में भर्ती रहा। उसने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर आरसीबी का पोस्ट देखा और अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम देखने आया था। जब मैं गेट नंबर 17 से अंदर जा रहा था तो वहां भारी भीड़ थी जिससे मेरा कंधा बाहर निकल गया।"

    आरसीबी का मार्केटिंग हेड गिरफ्तार

    वहीं इस मामले में आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की भी गिरफ्तारी हुई है। निखिल जब बेंगलुरू के केम्पागौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे तब उनकी गिरफ्तारी हुई। ये गिरफ्तारी सुबह 6:30 बजे हुई। गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आरसीबी के अधिकारी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। निखिल के अलावा डीएनए कंपनी के तीन अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हुई है।

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द था इस बल्लेबाज को आउट करना, लटक जाता था मुंह, मां भी पूछती थी सवाल