KL Rahul के घर गूंजने वाली है किलकारी, Athiya Shetty जल्द देंगी खुशखबरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने यादगार प्रदर्शन किया। टीम मैनेजमेंट ने भी उन पर भरोसा जताया और ऋषभ पंत को बेंच पर बैठाकर रखा। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अंत तक मैदान में डटे रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 34 रन की पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अंत तक मैदान में डटे रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 34 रन की पारी खेली थी।
इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया था। केएल राहुल अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न मना रहे थे कि उन्हें इस बीच दूसरी खुशखबरी मिलने वाली है। केएल राहुल जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।
जीत का जश्न मनाया था
इससे पहले जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था, तब भी अथिया ने टीवी के सामने खड़े होकर एक तस्वीरे शेयर की थी। टीवी में केएल राहुल जीत का जश्न मना रहे थे। इस तस्वीर में भी बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने दिल वाला इमोजी यूज किया था।
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी ने दी थी बधाई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत के बाद सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल को जीत की बधाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दामाद केएल राहुल की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में केएल राहुल आसमान की ओर बल्ला उठाए हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: KL Rahul ने ठुकराई दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी का DC का कप्तान बनना तय
केएल राहुल ने बनाए 140 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैच की 4 पारियों में 140.00 की औसत और 97.90 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में राहुल 47 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले थे। फाइनल में भी राहुल अंत तक डटे रहे और टीम को ट्रॉफी जिताकर ही दम लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।