Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: गौतम गंभीर के 5 फैसलों ने भारत को बनाया चैंपियन, टूर्नामेंट से पहले हो रही थी कड़ी आलोचना

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बन गई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार रही। कोई भी विपक्षी टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी को नहीं हरा पाई। कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ ही पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है।

    Hero Image
    भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बन गई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी विपक्षी टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी को नहीं हरा पाई। कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ ही पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है। हालांकि, कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के 5 फैसलों ने भी भारत की जीत में योगदान दिया। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत में इनमें से कुछ फैसलों को काफी आलोचना भी हुई थी।

    स्‍क्वॉड में 5 स्पिनर्स

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रोविजनल स्‍क्वॉड में 2 बदलाव हुए थे। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ली थी। वहीं बैकअप ओपनर को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को 5वें स्पिनर्स के रूप में शामिल किया गया था। इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, दुबई में भारतीय स्पिनर्स कारगर साबित हुए। टीम में वरुण के अलावा कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी थे।

    केएल राहुल को दिया मौका

    भारतीय स्‍क्वॉड में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत भी थे। हालांकि, वह सभी 5 मैचों में बेंच पर बैठे रहे। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर भरोसा जताया। राहुल का बल्‍ला भी अहम समय पर चला। फाइनल में राहुल 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। सेमीफाइनल में भी केएल 42 रन बनाकर नाबाद रहे थे। बांग्‍लादेश के खिलाफ भी केएल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।

    वरुण को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया

    पहले 2 ग्रुप मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौका भी नहीं मिला। इसके बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वरुण को आखिरी 11 में जगह मिली और उन्‍होंने अपने को फिर साबित किया। वरुण ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्‍टेज मैच में 5 विकेट चटकाए। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिलीं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: Rohit Sharma का नाम सुनहरे अक्षरों में हुआ दर्ज, MS Dhoni के बाद किया बड़ा कारनामा

    अर्शदीप को मौका नहीं

    भारतीय स्‍क्वॉड में अर्शदीप सिंह जैसा तेज गेंदबाज था। इसके बाद भी टीम पहले 2 मैच में मोहम्‍मद शमी और हर्षित राणा के साथ मैदान में उतरी। इसके बाद राणा को भी बाहर बैठा दिया गया और भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज के साथ खेलती रही।

    अक्षर को 5 नंबर पर मौका देते रहे

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले 2 मैच में अक्षर पटेल को 5 नंबर पर भेजा गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अक्षर पटेल को केएल राहुल से पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतारा गया। अक्षर ने इन मौकों को भुनाया और बल्‍ले से भी अहम योगदान दिया। उन्‍होंने 8, 3*, 42, 27 और 29 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म