Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuvraj Singh की नीलामी में KKR लाया था बड़ा ट्विस्ट, RCB को 4 करोड़ का लगा था फटका

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 05:33 PM (IST)

    भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2008 से 2019 तक अपने करियर में 6 टीमों के साथ खेला है। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी युवराज सिंह को खरीदने की पूरी कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सकी। ऑलराउंडर की बोली के लिए आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ा विवाद हुआ। इसके कारण आरसीबी को युवराज सिंह को खरीदने के लिए 4 करोड़ ज्यादा देने पड़े।

    Hero Image
    बाद में आरसीबी ने 14 करोड़ में युवराज को खरीदा था। फोटो- एक्स से साभार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR forced RCB to buy again Yuvraj Singh in 14 crores: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी क्रिकेट लीग है। इस बीच फैंस को भी हर साल इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। खरीददार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर बोली लगाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 टीमों के साथ खेल चुके हैं युवराज-

    ऐसे में भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2008 से 2019 तक अपने करियर में 6 टीमों के साथ खेला है, जिसमें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), पुणे वॉरियर्स इंडिया (पीडब्ल्यूआई), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई शामिल हैं। 

    आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा विवाद-

    इस बीच 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी युवराज सिंह को खरीदने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकी और ऑलराउंडर की बोली के लिए आईपीएल के इतिहास में एक सबसे बड़ा विवाद पैदा हुआ। दरअसल हुआ यूं कि 10 करोड़ की बोली लगाने के बाद आरसीबी को लगा कि उन्होंने युवराज को खरीद लिया है।

    ये भी पढ़ें:- 'अगर वो 20 किग्रा कम कर ले तो मैं उसे IPL में ले लूंगा', असगर अफगान ने धोनी के साथ Asia Cup 2018 का मजेदार किस्सा किया शेयर

    यहां आया बड़ा ट्विस्ट-

    इसके बाद नीलामी करने वाले मेडली को भी लगा कि उन्होंने युवराज को बेच दिया है, लेकिन यहां आया एक मजेदार ट्विस्ट और युवराज की बोली के लिए केकेआर की एंट्री हुई। अब नीलामी करने वाले रिचर्ड मेडली का इस पर ध्यान नहीं गया, जिसके चलते यहां विवाद हो गया।

    दोबारा शुरू हुई युवराज की नीलामी-

    कुछ देर चर्चा के बाद मैडली ने केकेआर को नीलामी में जगह दी और युवराज के लिए फिर बोली लगाना शुरू किया। इसके चलते आरसीबी को युवराज के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। आरसीबी ने 14 करोड़ तक युवराज के लिए बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। हालांकि इसके बाद  फ्रेंचाइजी के मालिक विजय माल्या ने विरोध करने का ऐलान किया था।

    एक सीजन आरसीबी के लिए खेले हैं युवराज-

    ऐसे में युवराज ने आरसीबी के लिए सिर्फ एक सीजन खेला था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 376 रन बनाए और पांच विकेट लिए। युवराज को 2015 की नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज किया था, लेकिन डीसी  (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में साइन किया।

    ये भी पढ़ें:- Australia के खिलाफ सीरीज से पहले PAK के लिए आई बुरी खबर, प्रमुख खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर