Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND Vs AUS 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर आपस में भिड़े खालिस्तानी और भारतीय समर्थक, सामने आया VIDEO

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:41 AM (IST)

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़ गए। एक दर्जन खालिस्तानी झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे जिसका भारतीय लोगों ने जमकर विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका मुंह चुप करा दिया। वहीं इस भिड़ंत को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों खलिस्तानी समर्थक झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

    Hero Image
    IND Vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 4th Test)के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दर्जन खालिस्तानी झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे जिसका भारतीय लोगों ने जमकर विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका मुंह चुप करा दिया। वहीं इस भिड़ंत को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    India Vs Australia 4th Test: MCG के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक के बीच झड़प

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

    इस टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समथर्क के बीच झड़प देखने को मिली। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तान समर्थकों और भारतीय फैंस हाथ में झंडा लेकर आपस में लगातार नारे लगाकर आपस में भिड़ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Sam Konstas Vs Bumrah: ‘सैम-बॉल’ ने मेलबर्न में उड़ाए बुमराह के होश! 4484 गेंदों के बाद भारतीय गेंदबाज को देखना पड़ा ये दिन

    यह घटना आज सुबह की है, जब भारतीय प्रशंसकों का खालिस्तानी समर्थकों से टकराव हुआ, जिन्हें विक्टोरिया पुलिस ने बाद में वहां से हटाया। मेलबर्न टेस्ट मैच की टिकट नहीं होने के बावजूद खालिस्तानी समर्थक केवल हंगामा मचाने के लिए सुबह पहुंचे थे। हालांकि, स्थिति को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।