Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sam Konstas Vs Bumrah: ‘सैम-बॉल’ ने मेलबर्न में उड़ाए बुमराह के होश! 4484 गेंदों के बाद भारतीय गेंदबाज को देखना पड़ा ये दिन

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:37 AM (IST)

    Sam Konstas मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने बल्ले से जो कमाल कर दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को डेब्यू को मौका दिया। ओपनिंग करते हुए सैम ने बल्ले से उस्मान के साथ मिलकर शानदार परफॉर्म किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को खूब परेशान किया।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah ने 4484 गेंद बाद टेस्ट में खाया छक्का

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को फ्यूचर टेस्ट बैटर मिल गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने बल्ले से जो कमाल कर दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को डेब्यू को मौका दिया। ओपनिंग करते हुए सैम ने बल्ले से उस्मान के साथ मिलकर शानदार परफॉर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 साल के सैम ने जसप्रीत बुमराह को शुरुआत से ही परेशान किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ तीसरे ओवर में रिवर्स स्वीप, स्वीप शॉट खेला। पारी के सातवें ओवर में सैम कामयाब रहे और उन्होंने उपकप्तान बुमराह के ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर सिक्स लगाए। इस दौरान चौका भी शामिल रहा।

    Jasprit Bumrah ने 4484 गेंद बाद टेस्ट में खाया छक्का

    दरअसल, सैम कोंस्टास ने ओवर की दूसरी गेंद पर इतिहास रच दिया। वह बुमराह के खिलाफ 2021 के बाद पहली बार सिक्स लगान वाले विश्व के पहले बैटर बने। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार बुमराह के खिलाफ सिक्स लगाया था। वहीं, कोंस्टास, जोस बटलर के बाद जस्सी को टेस्ट में 2 छक्के लगाने वाले दूसरे बैटर बने। 2018 में जोस बटलर ने बुमराह को 2 छक्के लगाए थे। इस तरह बुमराह ने 3 साल यानी 4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया।

    यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: आंखों में आंखें डालकर गरजे... Kohli और Sam Konstas के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, जिससे सब रह गए हैरान- VIDEO

    Jasprit Bumrah के खिलाफ टेस्ट में छक्के जड़ने वाले बैटर

    एबी डिविलियर्स- 2018

    आदिल राशिद-2018

    मोईन अली- 2018

    जोस बटलर- 2018

    जोस बटलर- 2018

    नाथन लियोन- 2020

    कैमरन ग्रीन- 2021

    सैम कोंस्टास- 2024

    सैम कोंस्टास- 2024

    Ravindra Jadeja ने सैम कोंस्टास को किया LBW आउट

    डेब्यू टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास को आउट करने में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज कामयाब नहीं हुए, लेकिन रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जडेजा ने उन्हें LBW आउट किया। इस दौरान कोंस्टास ने 60 रन बनाए। मैच में सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। 

    इससे पहले सैम कोंस्टास को उनका टेस्ट डेब्यू कैप पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर से मिला, जो उनके करियर के लिए एक खास पल रहा। 19 साल और 85 दिनों की उम्र में, वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। कोंस्टास ने युवा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट डेब्यू खिलाड़ियों के क्लब में जगह बनाई।