Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND Vs AUS: आंखों में आंखें डालकर गरजे... Kohli और Sam Konstas के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, जिससे सब रह गए हैरान- VIDEO

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:38 AM (IST)

    Sam Konstas Fifty बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 साल के सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 52 गेंदों पर दमदार फिफ्टी ठोक दी हैं। उन्होंने बुमराह को शुरुआत से खूब परेशान किया। वहीं बीच मैदान कोहली और उनके बीच कुछ कहासुनी भी हुई।

    Hero Image
    India vs Australia: Sam Konstas और Kohli के बीच मैदान क्या हुआ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न के MCG में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की तरफ से सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू मैच में ही सैम कोंस्टास ने 52 गेंदों पर दमदार फिफ्टी ठोकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर किसी को खूब परेशान किया। उन्होंने चौके-छक्के जड़कर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोककर भारत को टेंशन में डाल दिया। डेब्यू में फिफ्टी जड़ने से पहले मैदान पर सैम और विराट कोहली के बीच कुछ बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा माजरा। 

    India vs Australia: Sam Konstas और Kohli के बीच मैदान क्या हुआ?

    दरअसल,  मेलबर्न के MCG में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में माहौल तब गरमाया जब विराट कोहली ने सैम कांस्टास को मिड-पिच टकरा दिया। यह घटना उस समय हुई जब कोहली और कांस्टास के बीच हल्की कहासुनी और टकराव हुआ, जिसके बाद कोहली ने जानबूझकर कांस्टास को बीच मैदान कंधे से धक्का दे दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ समय तक आपस में थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान उस्मान ख्वाजा सैम को शांत करते हुए नजर आए। 

    हालांकि, अंपायर ने मामले को शांत कराया और ये मैच फिर जारी हुआ। वीडियो में देखा जा रहा है कि सैम को ओवर के ब्रेक के दौरान कोहली कंधे से धक्का देते हुए नजर आए। ये धक्का कोहली ने जानबूझकर नहीं दिया, जिसको लेकर वह बाद में सफाई देते हुए नजर आए।

    इसके बाद सैम रुके नहीं और उन्होंने मैदान पर 52 गेंदों का सामना करते हुए डेब्यू मैच में आक्रामक अर्धशतक ठोक दिया।

    Sam Konstas ने बुमराह के खिलाफ रचा इतिहास

    सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में शुरुआती 18 गेंद में सिर्फ 2 रन ही बनाए, लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के सामने शानदार खेल दिखाकर इतिहास रच दिया। सैम कोंस्टास ने ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री पार करते हुए बड़ा कारनामा किया।

    वह 2021 के बाद से टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कैमरून ग्रीन आखिरी बल्लेबाज थे जो बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने में सफल रहे। इस मैच में सैम ने 52 गेंद पर अपनी फिफ्टी ठोकी। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पारी के 20वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान वह 65 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।