Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA: दूसरे टी20I से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर केशव महाराज सीरीज से हुए बाहर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:36 PM (IST)

    इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। स्पिनर केशव महाराज बाकी बचे हुए दो मैचों से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 30 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में जगह दी गई है। अगले दो मैच मैनचेस्टर और नॉटिंघम में खेले जाएंगे।

    Hero Image
    Keshav Maharaj चोट की वजह से सीरीज से हुए बाहर। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। महाराज को कमर में चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन, जिन्होंने आखिरी बार सितंबर 2024 में टी20 मैच खेला था, को केशव महाराज की जगह टीम में जगह दी गई है। साउथ अफ्रीका ने कार्डिफ में बारिश से बाधित टी20 मैच 14 रनों (DLS मेथड) से जीता था। अगले दो मैच मैनचेस्टर और नॉटिंघम में खेले जाएंगे।

    कमर में लगी चोट

    गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर तीसरी बार चोट की चिंता का सामना करना पड़ा, जब बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को कार्डिफ में पहले टी20 मैच के अभ्यास मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी।

    दो सीरीज से रहे थे बाहर

    ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रहने के बाद महाराज को टी20I टीम में वापस बुलाया गया था। हालांकि, इस चोट ने फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं, लुंगी एनगिडी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। एनगिडी गुरुवार को स्वदेश लौट गए।

    एनगिडी पहले ही हो चुके हैं बाहर

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को एनगिडी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है और वह शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मंगलवार को, डेविड मिलर को भी हंड्रेड के आखिरी हफ्ते में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- England की तगड़ी बेइज्जती, अफ्रीकी शेरों ने घर में घुसकर रौंदा; बारिश के बावजूद मैच ने रोमांच की हदें की पार

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम पर लगा 'ग्रहण', इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ वनडे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड