IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम पर मंडराया संकट, लीड्स टेस्ट से पहले चोटिल हुआ स्टार बल्लेबाज; मैच खेलने पर गहराया सस्पेंस
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। 8 साल से वापसी का इंतजार कर रहे करुण नायर शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गए। नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे नायर गेंद से संपर्क नहीं बना पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज करुण नायर शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे नायर गेंद से संपर्क नहीं बना पाए और उनकी पसलियों पर चोट लग गई। गेंद लगने के बाद बल्लेबाज परेशानी में दिखे, लेकिन फिर उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू की।
करुण नायर के लिए यह एक बड़ा अवसर है। 2017 के बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
करुण ने अब तक खेले हैं 6 टेस्ट
करुण नायर को भारतीय प्लेइंग 11 में 3 नंबर पर मौका मिल सकता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत और 73.91 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन है।
उन्होंने नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तब से वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने आप को साबित भी किया। अब वह इंग्लैंड दौरे पर जगह बनाने में सफल हुए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Playing 11: 3 नंबर के लिए तीन दावेदार, शुभमन गिल उतरेंगे नंबर-4; जानें संभावित प्लेइंग 11
नायर के प्रदर्शन पर एक नजर
घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। उन्होंने अब तक खेले 116 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 186 पारियों में 8470 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 49.82 की और स्ट्राइक रेट 52.80 की रही है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करुण 36 अर्धशतक के साथ ही 24 शतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 328 रन है। इतना ही नहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 16 सफलताएं भी हासिल की हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: ऋषभ पंत करेंगे सीरीज की ऐतिहासिक शुरुआत! पहले ही टेस्ट में तोड़ सकते धोनी के 3 रिकॉर्ड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।