Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: ऋषभ पंत करेंगे सीरीज की ऐतिहासिक शुरुआत! पहले ही टेस्‍ट में तोड़ सकते धोनी के 3 रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:49 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया। दोनों दिग्‍गजों के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद युवा शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की बागडोर सौंपी गई। साथ ही विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया गया। इंग्‍लैंड दौरे पर पंत कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    Hero Image
    3 रिकॉर्ड पर होगी पंत की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजरी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सफेद जर्सी को हमेशा के लिए उतार दिया। दोनों दिग्‍गजों के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद कप्‍तान के जगह खाली हो गई थी। ऐसे में युवा शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की बागडोर सौंपी गई। साथ ही विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में नहीं चला बल्‍ला

    हाल ही में खत्‍म हुए आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान पंत ने 14 मुकाबलों में 269 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया। खराब आईपीएल सीजन के बाद अब पंत इंग्‍लैंड पहुंचे हैं। इस सीरीज में पंत के पास इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं वह पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

    2018 में किया था डेब्‍यू

    बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने अगस्‍त 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। विदेशी जमीं पर वह काफी खतरनाक हो जाते हैं। वह चुनौतियों का काफी बेहतर ढंग से सामना करते हैं और कई दफा टीम को संकट से उबार चुके हैं। पंत अगर हेडिंग्ले टेस्‍ट में शतक लगाते हैं तो टेस्‍ट में उनकी 7 सेंचुरी हो जाएंगी। इसके साथ ही वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। धोनी ने अपने करियर में खेले 90 टेस्‍ट में 6 सिक्‍स लगाए थे।

    धोनी के रिकॉर्ड तोड़ सकते

    SENA कंट्री (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में पंत ने 26 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 37.35 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने चार शतक और पांच अर्धशतक जड़े। इन परिस्थितियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें सिर्फ एक फिफ्टी की जरूरत है। इस तरह वह धोनी के 32 मैचों और 60 पारियों में 31.47 की औसत से 1,731 रन को पीछे छोड़ देंगे।

    पंत ने इंग्लैंड में अब तक बतौर विकेटकीपर 511 रन जड़े हैं। दूसरी ओर धोनी ने बतौर विजिटिंग विकेटकीपर 778 रन बनाए। ऐसे में अगर पंत सीरीज के दौरान 267 रन बना लेते हैं तो वे धोनी का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: क्‍या Leeds में लीड ले पाएगी भारतीय टीम? Headingley का रिकॉर्ड बढ़ा रहा टेंशन